
PM Internship Scheme 2025: अगर आप भी पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए आवेदन करने की लास्ट 15 अप्रैल 2025 है। दूसरी भाषा में कहें तो जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए किसी कारणवश अप्लाई नहीं कर पाया है वे सभी, 15 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। बता दें कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 थी।
PM Internship Scheme 2025: कैसे करें अप्लाई?
नीचे बताए गए चरणों को फॉलो करके कैंडिडेट्स पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद कैंडिडेट्स को होमपेज पर दिए 'पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 रजिस्ट्रेशन' वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही आपको एक अलग विंडो पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
- अब कैंडिडेट्स खुद को रजिस्टर करें और फिर आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवारों को उसे सबमिट करना होगा।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
क्या है एलिजिबिलिटी?
कक्षा 10वीं या 12वीं पास कर चुके हैं या जिनके पास यूजी/पीजी डिग्री या डिप्लोमा है, वे पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- भारतीय नागरिकता आवश्यक
- आयु: 21 से 24 वर्ष
- शिक्षा: न्यूनतम 10वीं पास, 12वीं, यूजी डिग्री या डिप्लोमा
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
चयनित कैंडिडेट को हर माह 5000 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। संबंधित विषय में अधिक विवरण के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ट्रेन के कितने लेट होने पर मिलता है पूरा रिफंड, इसके लिए क्या करना होता है? जान लें ये नियम