Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. PGCIL में निकली ट्रेनी पदों पर भर्ती, कैसे होगा सिलेक्शन? जानें यहां पूरा प्रोसेस

PGCIL में निकली ट्रेनी पदों पर भर्ती, कैसे होगा सिलेक्शन? जानें यहां पूरा प्रोसेस

अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए ही हैं। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ट्रेनी पदों पर भर्ती निकली है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 22, 2024 23:01 IST, Updated : Oct 22, 2024 23:01 IST
PGCIL में निकली ट्रेनी पदों पर भर्ती
Image Source : FILE PGCIL में निकली ट्रेनी पदों पर भर्ती

नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी PGCIL ने ट्रेनी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PGCIL की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में डिप्लोमा ट्रेनी, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी और असिस्टेंट ट्रेनी के 795 पदों को भरा जाएगा।

जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2024, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर दें।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 22 अक्टूबर, 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 12 नवंबर, 2024
  • लिखित परीक्षा की तिथि: संभवतः जनवरी/फरवरी 2025 में। सटीक तिथि वेबसाइट पर अलग से अधिसूचित की जाएगी।

रिक्तियों का विवरण

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 795 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें- 

  • सीसी: 50 पद
  • ईआर 1: 33 पद
  • ईआर 2: 29 पद
  • ओडिशा: 32 पद
  • एनईआर: 47 पद
  • एनआर 1: 84 पद
  • एनआर 2: 72 पद
  • एनआर 3: 77 पद
  • एसआर 1: 71 पद
  • एसआर 2: 112 पद
  • डब्ल्यूआर 1: 75 पद
  • डब्ल्यूआर 2: 113 पद

क्या है चयन प्रक्रिया?

चयन प्रक्रिया में पात्र उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा / कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी), कंप्यूटर कौशल परीक्षण (सीएसटी) (जहां भी लागू हो) और एक पूर्व-रोजगार चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी। योग्यता के क्रम में और आवश्यकता के आधार पर उपयुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति का प्रस्ताव जारी किया जाएगा।

क्या है आवेदन शुल्क

डीटीई/डीटीसी/जेओटी (एचआर)/जेओटी (एफ एंड ए) के पदों के लिए: 300 रुपये

असिस्टेंट ट्रेनी. (एफ एंड ए) के पद के लिए: 200 रुपये

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स-एसएम उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार पीजीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

BHMS और BAMS डॉक्टर में क्या अंतर होता है? 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail