Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET UG Paper Leak मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर; एग्जाम को फिर से कराने की मांग

NEET UG Paper Leak मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर; एग्जाम को फिर से कराने की मांग

नीट पेपर लीक होने की खबरों के बीच अभ्यर्थियों के एक ग्रुप ने नए सिरे से NEET UG 2024 परीक्षा कराने की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: June 03, 2024 21:05 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

NEET UG Paper Leak: नीट परीक्षा के पेपर लीक होने की खबरों के बीच, उम्मीदवारों के एक समूह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर नए सिरे से NEET-UG 2024 एग्जाम कराने की मांग की है। बता दें कि इस परीक्षा को पांच मई को आयोजित किया गया था। याचिका में आरोप लगाया गया कि पांच मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में कदाचार हुआ और याचिकाकर्ताओं के संज्ञान में प्रश्नपत्र लीक होने के विभिन्न मामले सामने आए।

'पेपर लीक के कई मामले याचिकाकर्ताओं के संज्ञान में आए थे'

शिवांगी मिश्रा और अन्य द्वारा दायर याचिका में एनटीए को पक्षकार बनाया गया है और पेपर लीक और परीक्षा की शुचिता का मुद्दा उठाते हुए नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि 5 मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी क्योंकि पेपर लीक के कई मामले याचिकाकर्ताओं के संज्ञान में आए थे।

वकील उषा नंदिनी वी के जरिए एक जून को दायर की गई याचिका इस सप्ताह अवकाशकालीन पीठ के समक्ष सूचीबद्ध की जा सकती है। कथित पेपर लीक संविधान के तहत आर्टिकल 14 (समानता का अधिकार) का उल्लंघन था, क्योंकि इससे कुछ अभ्यर्थियों को अन्य अभ्यर्थियों की तुलना में अनुचित लाभ मिला, जिन्होंने निष्पक्ष तरीके से परीक्षा देने का विकल्प चुना था। NEET-UG परीक्षा देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में MBBS, BDS और आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है।

ये भी पढ़ें- भारत में MBBS करने के लिए किस राज्य में सबसे ज्यादा सीटें हैं?

NEET 2024: MBBS के लिए कुल कितनी हैं सरकारी सीटें?
CBSE ने किया बड़ा बदलाव, स्कूलों में अब हर क्लास सेक्शन में होंगे अधिकतम इतने छात्र
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement