Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. इस समय पर खुलेंगे पटना के स्कूल, जानें खुलने और बंद होने की टाइमिंग; आदेश जारी

इस समय पर खुलेंगे पटना के स्कूल, जानें खुलने और बंद होने की टाइमिंग; आदेश जारी

पटना में अत्यधिक ठंड की वजह से बंद किए गए कक्षा 8 तक के स्कूल आज से फिर से खुल गए हैं। जिला प्रशासन ने संशोधित समय के साथ आज स्कूलों को खोला है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 20, 2025 12:47 IST, Updated : Jan 20, 2025 12:47 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

ठंड के कारण बंद किए गए पटना के कक्षा 8 तक के स्कूल आज यानी 20 जनवरी को फिर से खुल गए हैं। पटना जिला प्रशासन ने पहले कक्षा 8 तक के स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद करने की घोषणा की थी और बाद में इसे 18 जनवरी तक बढ़ा दिया था। हालांकि, संशोधित समय के साथ, अब स्कूल सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुलेंगे। इस संबंध में एक आधिरकारिक आदेश जारी किया गया है।

रविवार शाम को जिला मजिस्ट्रेट डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी कर कहा कि सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों (आंगनवाड़ी केंद्र/प्री स्कूल्स सहित) में सुबह 9 बजे से पहले और दोपहर 3.30 बजे के बाद कक्षाएं नहीं लगाई जा सकतीं। यह आदेश जिले में चल रहे ठंड के मौसम और कम तापमान, खासकर सुबह और शाम के समय बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन के लिए खतरा पैदा करने के मद्देनजर जारी किया गया।

इस आदेश के साथ ही स्कूल प्रबंधन को उक्त आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करने को कहा गया है। प्री-बोर्ड/बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं के संचालन को इस आदेश से छूट दी गई है। यह आदेश 20 से 25 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

ये भी पढ़ें-  

हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड में निकली भर्ती, लाख के पार तक मिलेगी सैलरी

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement