Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Pariksha Pe Charcha: केरल की लड़की की हिंदी से प्रभावित हुए पीएम मोदी, पूछा इतनी अच्छी कैसे? छात्रा ने दिया ये जवाब

Pariksha Pe Charcha: केरल की लड़की की हिंदी से प्रभावित हुए पीएम मोदी, पूछा इतनी अच्छी कैसे? छात्रा ने दिया ये जवाब

Pariksha Pe Charcha: आज आयोजित हुए परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम में पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स से वार्ता की। यहां वे एक केरल की लड़की की हिंदी से बहुत प्रभावति हुए। पीएम ने छात्रा से ये भी पूछा कि इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोलती हो।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 10, 2025 13:25 IST, Updated : Feb 10, 2025 13:39 IST
परीक्षा पे चर्चा के दौरान केरल की लड़की की हिंदी से प्रभावित हुए पीएम मोदी
Image Source : SOCIAL MEDIA (SCREENGRAB) परीक्षा पे चर्चा के दौरान केरल की लड़की की हिंदी से प्रभावित हुए पीएम मोदी

Pariksha Pe Charcha: आज यानी 10 फरवरी 2025 को परीक्षा पे चर्चा 2025 का आयोजन किया गया। परीक्षा पे चर्चा का ये आंठवां संस्करण था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं से बातचीत की और कई अहम टिप्स भी दिए। पीएम मोदी इस दौरान एक केरल की लड़की की हिंदी से बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने केरल की आकांक्षा से पूछ लिया कि इतनी बढ़िया हिंदी कैसे बोलती हो। इस सवाल पर आकांक्षा ने पीएम मोदी को जवाब भी दिया।

आकांक्षा ने हिंदी अच्छी होने का राज पीएम मोदी को बताया 

प्रधानमंत्री के सवाल का जवाब देते हुए आकांक्षा ने कहा, "क्योंकि मुझे हिंदी बहुत अच्छी लगती है।" आकांक्षा ने आगे यह भी बताया कि वो कविता भी लिखती हैं। फिर पीएम मोदी ने केरल की आकांक्षा को कविता सुनाने के लिए कहा, जिसके बाद उसने कविता सुनाई जोकि आप नीचे पढ़ सकते हैं।     

"इतना शोर है इन बाज़ारों में, इतना शोर है इन गलियों में, क्यों तू अपनी कलम लेकर बैठा है फिर एक ग़ज़ल लिखने, फिर उस किताब के पन्नो पर तू लिखना क्या चाहता है, ऐसा क्या है तेरे मन में, सवालों भरे तेरे मन में एक स्यeही शायद जवाब लिख राही है, फिर क्यों तू आसमान देखता है, ऐसा क्या है इन सितारों में, ऐसा क्या है तेरे मन में।"

पीएम मोदी ने इस दौरान छात्र-छात्राओं से कहा, "हर समय पर अपने आपको चुनौती देते रहना चाहिए। धीरे-धीरे अपने मन को कहीं स्थिर करना चाहिए। खुद से स्पर्धा करें। जो ऐसा करता है उसका विश्वास कभी नहीं टूटता।" उन्होंने इस दौरान कहा कि खुद को दूसरे के लिए उदाहरण बनाओ। प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से यह भी कहा कि कभी भी अपने आप को अकेला मत रखिए।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement