Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Pariksha Pe Charcha 2024: इतने कैरेक्टर्स में तैयार करें छात्र अपना सवाल, पीएम मोदी देंगे जवाब; कैसे करें आवेदन

Pariksha Pe Charcha 2024: इतने कैरेक्टर्स में तैयार करें छात्र अपना सवाल, पीएम मोदी देंगे जवाब; कैसे करें आवेदन

Pariksha Pe Charcha 2024 Registration: पिछले कुछ सालों से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड एग्जाम्स से कुछ समय पहले स्टूडेंट्स, टीचर्स व पेरेंट्स से बातचीत करते हैं। इच्छुक छात्र, शिक्षक और अभिभावक जो कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, वे परीक्षा पे चर्चा की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 01, 2024 13:18 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

Pariksha Pe Charcha 2024 Registration: परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी 2024) के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इधर ध्यान दें। पिछले कुछ सालों से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड एग्जाम्स से कुछ समय पहले स्टूडेंट्स, टीचर्स व पेरेंट्स से बातचीत करते हैं। इच्छुक छात्र, शिक्षक और अभिभावक जो कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, वे परीक्षा पे चर्चा की आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जा सकते हैं। परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी 2024) के सातवें संस्करण के लिए पंजीकरण जारी हैं, जो बोर्ड परीक्षा 2024 से पहले आयोजित होने वाला है।

कब है आवेदन की आखिरी तारीख

जानकारी दे दें कि परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी 2024) के लिए आवेदन करने के कि इच्छुक कैंडिडेट्स  12 जनवरी 2024 तक आवेदन कर दें, जो कि इसके लिए आखिरी तारीख है। 

अधिकतम 500 कैरेक्टर्स में तैयार करें छात्र अपना प्रश्न 

परीक्षा पे चर्चा यानी पीपीसी 2024 की तारीख की घोषणा जल्द ही शिक्षा मंत्रालय द्वारा की जाएगी। यह प्रोग्राम शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें देश-विदेश के तमाम स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। इस प्रोग्राम में क्लास 6 से लेकर 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। छात्र अपने प्रश्नों को मेक्सिमम 500 कैरेक्टर्स में लिखकर पीएम मोदी को दे सकते हैं। 

कैसे करें Pariksha Pe Charcha 2024 के लिए अप्लाई

  • सबसे पहले परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे परीक्षा पे चर्चा लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अपनी कैटेगरी के आधार पर MyGov अकाउंट में लॉगिन करें
  • फिर जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें।
  • आखिरी में इस फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें। 

आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक MyGov पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए लगभग 2050 छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीपीसी किट उपहार में दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- ICSSR Recruitment 2023: रिसर्च असिस्टेंट समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने की क्या है योग्यता

Assam Rifles Recruitment: असम राइफल्स ने राइफलमेन समेत इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां पढ़ें वैकेंसी डिटेल
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement