नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि 2020 में 10 हजार से अधिक स्कूलों ने वोकेशनल स्टडी को लागू कर दिया है। रमेश पोखरियाल ने कहा कि अब NEP2020 के साथ ये आंकड़े केवल ऊपर जाएंगे क्योंकि वोकेशनल स्टडी को अगले दशक में सभी स्कूल और HEI में चरणबद्ध तरीके से एकीकृत किया जाएगा।
भारत शिक्षा का वैश्विक केंद्र बन रहा: रमेश पोखरियाल निशंक
इससे पहले हाल ही में केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा था कि जल्द ही दुनिया भारत में अध्ययन करने आएगी। उन्होंने यह बात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)खड़गपुर में अंतरराष्ट्रीय आगंतुक शिक्षकों के रहने के लिए बने आवासीय परिसर के उद्घाटन के मौके पर कही।
निशंक ने कहा था, ‘‘भारत प्रमुखता से शिक्षा का वैश्विक केंद्र बन रहा है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 यह सुनिश्चित कर रही है कि अकादमिक सदस्य भारत में पढ़ेंगे और भारत में रहेंगे। जल्द ही, दुनिया भारत में अध्ययन करने आएगी।’’
उल्लेखनीय है कि आईआईटी खड़गपुर में बने एपीजे अब्दुल कलाम अंतरराष्ट्रीय आगंतुक आवासीय परिसर में पूरी तरह से आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित स्टूडियो अपार्टमेंट बनाए गए हैं जो पूर्णकालिक और अल्पकालिक अंतरराष्ट्रीय शिक्षकों को निवास की सुविधा प्रदान करेंगे।
आईआईटी खड़गपुर में 12 नियमित विदेशी शिक्षकों के साथ संस्थान में ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ एकेडमिक वर्क (जीआईएन) के तहत संचालित कई अल्कालिक पाठ्यक्रमों के लिए विदेशी विश्वविद्यालयें से भी शिक्षक आते हैं।