Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Optical illusion: ये तस्वीर बता दें कैसी है आपकी पर्सनालिटी, विश्वास न हो तो आज़मा कर देखें

Optical illusion: ये तस्वीर बता दें कैसी है आपकी पर्सनालिटी, विश्वास न हो तो आज़मा कर देखें

Optical Illusion- ऑप्टिकल इल्यूजन से हम अपने दिमाग को टेस्ट करते हैं कि हमारी बुद्धि कितनी तेज है। कुछ ऑप्टिकल इल्यूजन हमारी पर्सनालिटी को भी बताते हैं। आइए जानते हैं किस पर्सनालिटी के व्यक्ति है आप.....

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: February 05, 2023 14:37 IST
Optical Illusion- India TV Hindi
Image Source : BRIGHTSIDEYOUTUBE Optical Illusion

ऑप्टिकल इल्यूजन आपके दिमाग को टेस्ट करने का बेहतरीन तरीका है। इसके जरिए आप अपने दिमाग को स्वस्थ्य रख पाते हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन से आपका माइंड तेज होता रहता है। कुछ ऑप्टिकल इल्यूजन आपके पर्सनालिटी के बारे में सारे राज खोल देते हैं। क्या आप जानते हैं कि इंसानी दिमाग के दो पहलू होते हैं? आपके दिमाग में एक क्रिएटिव और लॉजिकल पहलू हैं, और आपके जीवन की प्रमुख परिस्थितियाँ इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप दिमाग के किस हिस्से का उपयोग करते हैं। इसे लेफ्ट ब्रेन और राइट ब्रेन कहते हैं। यह ऑप्टिकल इल्यूजन इमेज आपके दिमाग के भीतरी कोनों का टेस्ट करेगी ताकि यह पता चल सके कि आप तार्किक रूप से दिमाग वाले व्यक्ति हैं या रचनात्मक दिमाग वाले व्यक्ति हैं। यह इमेज आपके सबसे मजबूत पर्सनालिटी को आपके सामने रख देगा, तो आइए टेस्ट करते हैं।

इस इमेज में दो तस्वीर है जो आपको सबसे पहले दिखा वो आपके पर्सनालिटी के बारे में बताएगी। इस इमेज को गौर से देखिए.... 25 सेकेंड में सबसे पहले आपको क्या दिखा?Optical illusion

Image Source : BRIGHTSIDEYOUTUBE
Optical illusion

तो क्या दिखा आपको?

आप में से कितने लोगों ने एक कपल को झील के किनारे खड़े देखा है?Optical illusion
Image Source : BRIGHTSIDEYOUTUBE
Optical illusion

आपने पहले 30 सेकेंड में एक कपल को देखा? इसका मतलब है कि आप एक ही समय में क्रिएटिव और लॉजिकल दिमाग दोनों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। झील के किनारे खड़ा कपल दर्शाता है कि आपके पास कल्पनाशील सोच के धनी हैं। आपके पास दाएँ और बाएँ दोनों दिमाग को संतुलन रखने की काबिलियत है। जो आपको जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक नजरिया देता है। ऐसे लोगों की पर्सनालिटी आउटगोइंग होती है। जिसका मतलब है कि आप दूसरों को ज्यादा तव्जजो देते हैं। साथ ही आप खुली किताब जैसे है जिसके पास छिपाने को कुछ नहीं होता। आप काफी मिलनसार हैं।

क्या आपने 25 सेकंड में पहले बच्चे को देखा?Optical Illusion
Image Source : BRIGHTSIDEYOUTUBE
Optical Illusion

 

अगर आपने एक बच्चे को देखा? बधाई हो! आप दुनिया की उन दुर्लभ 20% आबादी में से हैं जो 30 सेकंड में बच्चे को देख सकती हैं। आप एक सच्चे राइट-ब्रेन उपयोगकर्ता हैं, जिसका अर्थ है कि आप काफी क्रिएटिव है और आपके पास काल्पनिक पात्रों का एक समूह है जो आपको कंट्रोल करता है। आपके पास अपने समय से परे देखने की शक्ति भी है और छठवीं इंद्रिय की क्षमता भी आपके लिए उपहार है।

 

 

इसे भी पढ़ें-
ये हैं देश की टॉप 5 यूनिवर्सिटी, यहां से कर ली पढ़ाई तो लाइफ सेट है बॉस
JEE Mains के छात्र ध्यान दें! चूके तो पछताएंगे, आज खत्म हो रही एप्लीकेशन करेक्शन की डेट
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement