Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Optical illusion: ये तस्वीर खोल देगी आपकी पर्सनालिटी के सारे राज, भरोसा न हो तो आजमा कर देखें

Optical illusion: ये तस्वीर खोल देगी आपकी पर्सनालिटी के सारे राज, भरोसा न हो तो आजमा कर देखें

Optical illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन अक्सर लोगों की नजर ही नहीं लोगों का नजरिया भी बता देती है। इससे आपके व्यक्तित्व के बारे में भी सारे राज खुल जाते हैं। यहां आप भी अपनी पर्सनालिटी के बारे में जान सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 15, 2023 12:59 IST, Updated : Jan 15, 2023 14:06 IST
Optical illusion
Image Source : TOM FRITZSON Optical illusion

ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) आपके देखने के नजरिए के अलावा, भी आपके व्यक्तित्व यानी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं। अक्सर कहा जाता है कि आपकी पहली छाप को आखिरी छाप होती है। इसका सीधा मतलब आपके पर्सनालिटी से ही होता है। जैसे आप दिख या बोल रहे हैं लोग आपको उसी तरीके से जानते हैं। करीब-करीब ऑप्टिकल इल्यूजन के लिए भी यही होता है। मस्तिष्क को छेड़ने वाली पहेली में आप सबसे पहले जो देखते हैं, वह आपको बता सकता है कि आप एक व्यक्ति के रूप में कैसे दिखते हैं। आइए आज के ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) पर एक नज़र डालें, जो आपके पर्सनालिटी के बारे में बताता है कि आप डिफेंसिव नेचर के हैं या कॉन्फिडेंट

Optical illusion Personality Test

अब आप जो देखते हैं उसके आधार पर आप पता लगा सकते हैं कि आप किस प्रकार के व्यक्ति हैं। अब आप ध्यान दें! कोई भी सवाल सही या गलत नहीं है। बस अपने प्रति ईमानदार रहें और अपने पहले विचार पर कायम रहें। ये तस्वीर अमेरिकी कलाकार टॉम फ्रिट्जसन द्वारा बनाई गई पेंटिंग है। इस तस्वीर को कुछ ऐसे बनाया गया कि ये दो अलग तरीके के लोगों के बारे अलग-अलग बात बताती है।ऑप्टिकल इल्यूजन

Image Source : TOM FRITZSON
ऑप्टिकल इल्यूजन

आपने क्या देखा?

ऑप्टिकल इल्यूजन में आप दो चीजें नोटिस कर सकते हैं।
यह या तो एक महिला है या एक बड़ी खोपड़ी है।

क्या आपने बड़ी खोपड़ी देखी?

यदि आपने पहली बार एक बड़ी खोपड़ी देखी, तो द माइंड्स जर्नल बताता है, "आप एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन तमाम कठिनाइयों के बावजूद, आप इन परिस्थितियों का सामना करते हैं क्योंकि वे आपके पास ताकत के साथ आती हैं। आप मजबूत नेतृत्व कौशल की भावना को दर्शाते हैं, जिसे कुछ लोग आपके बारे में नोटिस करते हैं।" इसके साथ ही अगर आपको लगता है कि आपको आत्मविश्वासी होने की ज़रूरत है, तो उस तरह से रहें। और अगर आपको लगता है कि दूसरों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए आपको कुछ आदतों में बदलाव करने की ज़रूरत है, तो यह गलत नहीं है। अपनी पहचान के सर्वोत्तम गुणों को अपनाना सीखें, लेकिन जरूरत पड़ने पर खुद पर भी काम करें। द माइंड्स जर्नल के अनुसार, आपके पास अपने जीवन में कठिन और चुनौतीपूर्ण चरणों को दूर करने का साहस है।

अगर पहली नजर में एक महिला दिखी थी तो?

यदि आपने पहली बार एक महिला को देखा, जो पहले उसकी गर्दन के पीछे अपने हाथों से झुकी हुई थी, तो द माइंड्स जर्नल ने खुलासा किया, "आप यह जानने के लिए तरस रहे हैं कि ऐसे निर्णय कैसे लिए जाएँ जो आपके जीवन को महत्वपूर्ण रूप से बदल दें, लेकिन आप जोखिम उठाने से बच रहे हैं और डर रहे हैं।" वेबसाइट के मुताबिक, आपकी पर्सनालिटी एक काफी डिफेंसिव है और आप चैंलेज लेने से कतराते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement