Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. इस राज्य में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए फिर बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, जानें कौन कर सकता अप्लाई

इस राज्य में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए फिर बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, जानें कौन कर सकता अप्लाई

जिन उम्मीदवारों को पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश है उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवदेन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 30, 2024 16:06 IST, Updated : Oct 30, 2024 16:06 IST
ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए फिर बढ़ी आवेदन करने की लास्ट डेट(सांकेतिक फोटो)
Image Source : FILE ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए फिर बढ़ी आवेदन करने की लास्ट डेट (सांकेतिक फोटो)

पुलिस में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। ओडिशा पुलिस के राज्य चयन बोर्ड (एसएसबी) ने सिपाही/कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। इस बार ओडिशा हाई कोर्ट के निर्देश के बाद आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जो इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अब 15 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है। 

बता दें कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर थी, जिसे पूजा की छुट्टियों के कारण पहले 30 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था। हाल ही में जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार अब 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

कब कर सकेंगे फॉर्म में करेक्शन 

एसएसबी ने कहा कि कुछ उम्मीदवारों ने ऊपरी आयु सीमा में छूट की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। बोर्ड ने पहले बताया कि वे 1 से 7 नवंबर के बीच अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। हालांकि, 28 अक्टूबर को कोर्ट ने आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया। एसएसबी ने कहा कि अब सभी उम्मीदवार 15 नवंबर तक अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में सुधार की विंडो 17 से 20 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी।

कौन नहीं कर सकता अप्लाई?

महिलाएं, ट्रांसजेंडर और बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (PwBD) कांस्टेबल और सिपाही पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। 

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा 

  • अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम परीक्षा में ओडिया विषय के साथ कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्हें ओडिया में बोलने, लिखने और पढ़ने में सक्षम होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 1 जनवरी को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए।

पेपर पैटर्न और निगेटिव मार्किंग

इस एग्जाम को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में आयोजित किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। यह 100 अंकों का होगा और 2 घंटे तक चलेगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होग। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement