Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. इस राज्य में बदल गए सभी सरकारी स्कूलों के कलर, सरकार ने जारी किया आदेश

इस राज्य में बदल गए सभी सरकारी स्कूलों के कलर, सरकार ने जारी किया आदेश

ओडिशा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की इमारत का रंग बदल दिया है। अभी इन सरकारी बिल्डिंग्स का कलर हरा था।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 06, 2025 11:00 IST, Updated : Mar 06, 2025 11:17 IST
ओडिशा के स्कूल...
Image Source : SOCIAL MEDIA ओडिशा के स्कूल बिल्डिंग का मौजूदा कलर

ओडिशा सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। सरकार के आदेश से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के दीवारों के रंग अब बदल जाएंगे। राज्य सरकार ने अपने आदेश जारी किया है कि पूरे ओडिशा में पीएम श्री स्कूलों सहित सभी सरकारी स्कूलों की इमारतों के लिए एक नए स्वीकृत रंग कोड की घोषणा की है। इस आदेश के बाद अब सभी सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग लाइट ऑरेंज और आरेंज टैन के रंगे जाएंगे।

क्या कहा नोटिस में?

ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (ओएसईपीए) ने सभी कलेक्टरों-सह-अध्यक्ष, एसएस को सभी सरकारी स्कूलों के लिए एक समान कलर कोड अपनाने के लिए पत्र भी लिखा है। इस आदेश में कहा गया, "यह अनुरोध किया जाता है कि निर्माण, मरम्मत और नवीनीकरण कार्यों के दौरान पीएम श्री स्कूलों सहित सभी सरकारी स्कूलों में स्वीकृत रंग कोड को अपनाने के लिए संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किए जाएं। यह आदेश स्कूल भवनों के रंग कोड से संबंधित सभी पिछले निर्देशों को रद्द कर देता है।"odisha

Image Source : ANI
जारी आदेश की कॉपी

अब होगा ये कलर

नवीन पटनायक सरकार के दौरान राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को हरे रंग से रंगा गया था, जिसमें सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग भी शामिल थीं। हालांकि, सरकार बदलने के साथ ही सभी सरकारी बिल्डिंग का कलर बदलकर नारंगी-भूरे रंग की बॉर्डर के साथ हल्के नारंगी रंग का कर दिया गया। इससे पहले, भाजपा सरकार ने पदभार संभालने के कुछ महीनों बाद ही कक्षा 9 और 10 के लिए स्कूल यूनिफॉर्म के रंग और डिजाइन को बदल दिया, उन्हें हरे रंग से बदलकर हल्का भूरा और मैरून कर दिया।

ये भी पढ़ें:

रेलवे ने रद्द कर दी ग्रुप C की ये भर्तियां, नोटिस में गिनाए कई कारण

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement