Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन आज से शुरू, यहां जानें क्या है क्राइटेरिया

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन आज से शुरू, यहां जानें क्या है क्राइटेरिया

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन शुरू होने जा रहे हैं। साथ ही रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। ऐसे में जिन पैरेंट्स को अपने बच्चों के एडमिशन करवाने हैं वे यहां क्राइटेरिया की जानकारी ले सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 28, 2024 0:00 IST, Updated : Nov 28, 2024 0:00 IST
दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन आज से शुरू
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन शुरू

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी कक्षा में अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। बता दें कि केंद्रशासित के लगभग 1,741 प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी के लिए प्रवेश प्रक्रिया गुरुवार यानी 28 नवंबर से शुरू होने जा रही है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग (डीओई) ने 12 नवंबर को एक सर्कुलर जारी कर इसकी घोषणा की था। सर्कुलर में लिखा गया कि शहर के प्राइवेट स्कूलों में 2025-26 सेशन के लिए नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन प्रोसेस 28 नवंबर से शुरू होगी।

कब है लास्ट डेट?

आगे कहा गया कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है और पहली जनरल एडमिशन लिस्ट 17 जनवरी, 2025 को जारी की जाएगी। कई स्कूलों ने अपना एडमिशन क्राइटेरिया तय कर अपलोड भी कर दिया है।

सभी प्राइवेट स्कूल आवेदन करने वाले बच्चों की लिस्ट 10 जनवरी को 100 पॉइंट क्राइटेरिया के तहत बच्चों के स्कोर लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। इसके बाद सभी स्कूल 17 जनवरी को चुने गए बच्चों की पहली लिस्ट जारी करेंगे।

क्या है एडमिशन के लिए क्राइटेरिया?

  • कई स्कूलों का क्राइटेरिया पड़ोस, दूरी और स्कूलों से निकटता हैं, जबकि बालिका, एकल बालिका, भाई-बहन और सिंगर पैरेंट्स भी लिस्ट के अन्य क्राइटेरिया हैं।
  • कुछ स्कूलों ने सिख और ईसाई अल्पसंख्यकों, आर्थिक रूप से वंचित समूहों और शारीरिक रूप से विकलांग अभिभावकों के लिए भी क्राइटेरिया लिस्ट किए हैं।
  • कुछ स्कूलों ने लिस्ट में कुछ क्षेत्रों और सेक्टरों को भी महत्व दिया है।
  • प्राइवेट अन-ऐडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों ने सेलेक्शन प्रोसेस के लिए एक प्वाइंट सिस्टम का उपयोग किया है, जिसमें विभिन्न मानदंडों को पूरा करने के लिए 30 से 100 अंक तक दिए जाएंगे।
  • वहीं, अधिकांश स्कूलों ने पड़ोस और दूरस्थ क्षेत्रों को 30-90 के बीच अधिकतम अंकों के साथ चिह्नित किया है।

900 से अधिक स्कूलों ने नहीं अपलोड किए क्राइटेरिया

शिक्षा निदेशालय के अनुसार, 1,741 स्कूलों में से केवल 778 ने ही अपने क्राइटेरिया अपलोड किए हैं, जबकि 963 को अभी भी उनका अनुपालन करना है। बता दें कि शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को 25 नवंबर तक अपने आधिकारिक वेबसाइटों पर मानदंड अपलोड करने का निर्देश दिया था।

25 फीसदी सीटें रहेंगे आरक्षित

बता दें कि प्राइवेट अनऐडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूहों (डीजी) और विकलांग बच्चों के लिए आरक्षित रखें। इन श्रेणियों के लिए अलग-अलग एडमिशन लिस्ट जारी की जाएंगी।

किस क्लास के लिए क्या है उम्र सीमा?

एक अन्य सर्कुलर में 31 मार्च, 2025 तक प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु नर्सरी के लिए 3 वर्ष, केजी के लिए 4 वर्ष और कक्षा 1 के लिए 5 वर्ष तय की गई है। इसमें कहा गया है कि नर्सरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 4 वर्ष से कम, केजी के लिए 5 वर्ष से कम और कक्षा 1 के लिए 6 वर्ष से कम है। वहीं, आगे कहा गया था कि प्रॉस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य नहीं है और केवल 25 रुपये में रजिस्ट्रेशन शुल्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

इस राज्य में अचानक सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का लिया फैसला, जानें क्या है कारण

रांची में अचानक बंद किए गए सभी स्कूल व मदरसे, इस कारण लिया गया है फैसला

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement