NTA MNS 2024 Answer key: एनटीए एमएनएस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने एसएससी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स या फिर डायरेक्ट लिंक के जरिए भी उत्तर कुंजी को जांच व डाउनलोड कर सकते हैं।
आंसर की को कैसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर एमएनएस अंतिम उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
- इसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी जांचें और डाउनलोड करें।
- इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
ये रहा डायरेक्ट लिंक-
देशभर के 90 शहरों में हुई थी परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने 28,220 उम्मीदवारों के लिए देश भर के 90 शहरों में 14 जनवरी को एसएससी एमएनएस परीक्षा को आयोजित किया था। बता दें कि एनटीए एसएससी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस 2024 के लिए प्रोविजनल उत्तर कुंजी 17 जनवरी को जारी की गई थी और उम्मीदवार 19 जनवरी तक आपत्तियां उठा सकते थे।
ये भी पढ़ें- कितने और कौन से द्वीपों को मिलाकर बना है मुंबई? जानें