NTA ने सभी परीक्षाओं की फीस से अब तक 3514 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसकी जानकारी खुद सरकार ने दी है। केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 2018 में अपनी स्थापना के बाद से 3,513.98 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब तक परीक्षा आयोजित करने पर 87.2% यानी 3,064.77 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। साथ ही साल 2022-23 में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की शुरुआत के साथ NTA की कमाई 2021-22 में 490.35 करोड़ रुपये से 78% बढ़कर 873.20 करोड़ रुपये हो गई।
कांग्रेस सांसद को दिया जवाब
मध्य प्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक के. तन्खा ने इसे लेकर सवाल पूछा था, जिस पर सरकार की ओर से शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि एनटीए की स्थापना 2018 में हुई थी और यह उम्मीदवारों से मिले “परीक्षा शुल्क के माध्यम से आत्मनिर्भर” है। शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने एनटीए के पिछले 6 सालों के आय व खर्चे की पूरी जानकारी दी।
NTA के 6 साल की इनकम और खर्च डिटेल
मंत्री ने बताया कि एनटीए को साल 2018-19 में 101.51 करोड़ एग्जाम फीस से कमाए, जिसमें से 118.43 करोड़ परीक्षा में खर्च किए। वहीं, 2019-20 में 488.08 करोड़ की कमाई हुई, जिसमें से 390 करोड़ रुपये खर्च किए गए। साल 2021-22 में 494.46 करोड़ रुपये की कमाई और 428.94 करोड़ खर्च हुए। साल 2022-23 में 873.20 रुपये की कमाई हुई और 681.52 करड़ रुपये खर्च हुए। 2023-24 में 1065.38 करोड़ की कमाई हुई और 1020.35 करोड़ रुपये खर्च हुए। इस तरह 6 सालों में एनटीए ने 3513.98 करोड़ रुपये कमाए और 3064.77 करोड़ रुपये खर्च किए।
सरकार ने बताया कि साल 2022 से सीयूईटी के एग्जाम फीस के माध्यम से एनटीए की आय में तेजी से वृद्धि हुई है। एनटीए की कमाई 2021-22 में 490.35 करोड़ रुपये से 78% बढ़कर 873.20 करोड़ रुपये हो गई, जबकि 2023-24 में यह पिछले वर्ष की तुलना में 22% बढ़कर 1,065.38 करोड़ रुपये हो गई।
एनटीए के पास कौन-कौन से प्रमुख एग्जाम
भले ही एनटीए ने साल 2024 में तीसरी बार सीयूईटी-यूजी आयोजित किया हो, लेकिन इनमें काफी अनियमितताएँ मिली हैं और शिक्षकों ने एजेंसी द्वारा देर से रिजल्ट घोषित किए जाने के कारण एकेडमिक सेशन में देरी पर चिंता जताई। इस बार एनटीए ने मई में सीयूईटी यूजी 2024 आयोजित किया था, लेकिन 1,203 उम्मीदवारों के दोबारा टेस्ट के बाद जुलाई के आखिरी सप्ताह में सीयूईटी रिजल्ट जारी किए।
जानकारी दे दें कि एनटीए तीन सबसे बड़ी कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करता है- ग्रेजुएशन के लिए सीयूईटी-यूजी; मेडकल के लिए नीट यूजी; और इंजीनियरिंग के लिए जेईई मेन।
ये भी पढ़ें:
IBPS PO के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, यहां जानें एग्जाम पैटर्न, एलिजिबिलिटी समेत सबकुछ
NEET PG के लिए जारी हो गए एग्जाम सिटी अलॉटमेंट डिटेल, यहां जानें कब आएंगे एडमिट कार्ड