Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET, JEE छात्रों की हो गई बल्ले-बल्ले, गैप ईयर लेने वालों को अब यहां के कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन

NEET, JEE छात्रों की हो गई बल्ले-बल्ले, गैप ईयर लेने वालों को अब यहां के कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन

गैप ईयर लेने वालों को अब राजस्थान के सभी सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। शिक्षा विभाग ने अपने पुराने नियम हटाकर नए नियम पास किए हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jul 12, 2024 15:55 IST, Updated : Jul 12, 2024 15:55 IST
प्रतिकात्मक फोटो
Image Source : FILE PHOTO प्रतिकात्मक फोटो

अगर आपने अपनी किसी भी परेशानी की वजह से पढ़ाई बीच में छोड़ दी है या फिर पढ़ाई से गैप लिया है तो ये खबर आपके काम की है। राजस्थान शिक्षा विभाग ने अपने एक फैसले से लाखों युवकों के चेहरे पर खुशी ला दी है, जिनकी पढ़ाई किसी कारणवश छूट गई है और वो पढ़ना चाहते हैं। अब राज्य के सभी सरकारी कॉलेज अब 2 कक्षाओं के बीच गैप लेने वाले छात्रों को अपने यहां एडमिशन देंगे। सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में इसके लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को मिलेगा फायदा

यह नई योजना ऐसे छात्रों के लिए बहुत ही फायदेमंद है, जो किसी कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें किसी अपने आगे की कक्षा के वंचित रहना पड़ता था, यदि अब वे अपनी तैयारी के दौरान लिए गए गैप के बाद राजस्थान के किसी भी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। तो उन्हें आसानी से ये मिल सकेगा। इससे पहले गैप लेने वाले छात्रों को एडमिशन नहीं मिलता था, जिससे उनके करियर पर असर पड़ता था।

बता दें कि पहले राजस्थान में जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे NEET, JEE, PTET और SSC की तैयारी के लिए गैप लेते थे, तो उन्हें राजस्थान की सरकारी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में रेगुलर छात्र के रूप में एडमिशन नहीं मिलता था, पर अब ऐसे छात्रों को भी राजस्थान की सभी रेगुलर कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा।

पहले क्या नियम था

गौरतलब है कि पहले राजस्थान शिक्षा विभाग का यह नियम था कि यदि किसी छात्र ने 2 या उससे ज्यादा सालों के एकेडेमिक सेशन का गैप लिया है, तो उन्हें अगली क्लास में न ही रेगुलर और न ही प्राइवेट छात्र के तौर पर एडमिशन नहीं दिया जाएगा। अब पुराने नियम खत्म होने के बाद उन सभी लोगों का अधूरा सपना पूरा हो जाएगा, जो किसी न किसी अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे थे, इससे राज्य में ज्यादा से ज्यादा छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:

योगी सरकार ने मदरसा छात्रों को सरकारी स्कूलों में भेजने का दिया आदेश, जमीयत ने जताई आपत्ति

आज UPSC Civil Services Main Exam में आवेदन करने का अंतिम दिन, जानें कैसे भरना है फॉर्म

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement