Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. अब यूपी में गेस्ट फैकल्टी को मिलेंगे बढ़िया पैसे, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

अब यूपी में गेस्ट फैकल्टी को मिलेंगे बढ़िया पैसे, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

योगी सरकार ने यूपी में इंजीनियरिंग कॉलेजों के गेस्ट फैकल्टी के लिए बड़ा आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक, अब इन कॉलेजों के गेस्ट फैकल्टीज का मानदेय बढ़ा दिया गया है। बता दें कि ये मानदेय करीब 8 साल बाद बढ़ाया गया है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Oct 06, 2023 10:57 IST, Updated : Oct 06, 2023 10:57 IST
CM YOGI
Image Source : FILE PHOTO मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी सरकार ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाने वाले गेस्ट फैकल्टी को लेकर एक आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाने वाले गेस्ट फैकल्टी को अब 40 हजार रुपये मानदेय के रूप में दिया जाएगा। राज्य सरकार ने ये आदेश AICTE द्वारा मानदेय तय करने के बाद दिया है। बता दें कि अभी तक ये मानदेय अधिकतम 30 हजार दिया जाता था। बता दें कि राज्य के कई शिक्षण संस्थान जो शिक्षकों की कमी से जूझ रहे है, उन्हें इस नए आदेश का लाभ मिलेगा।

अंतिम बार 2015 में बढ़ा था मानदेय

जानकारी दे दें कि AICTE द्वारा ये मानदेय अंतिम बार 2015 में 30 हजार रुपये तक बढ़ाया गया था। करीब 8 साल बाद मानदेय में बदलाव किया गया है। अब तक तकनीकी शिक्षण संस्थानों के अतिथि शिक्षकों को कक्षाओं में प्रति व्याख्यान 450 रुपये निर्धारित था। इसे बढ़ाकर 750 रुपये कर दिया गया है।

फौरन लागू करने का आदेश

टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी अन्नावि दिनेश कुमार द्वारा यूपी के सभी (अनुदानित, राजकीय, घटक व सहयुक्त) इंजीनियरिंग संस्थाओं व यूनिवर्सिटीज को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) द्वारा निर्धारित मानदेय तुरंत लागू करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें:

इस बैच के MBBS छात्रों को देना होगा Next! हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी किया आदेश

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement