
NEET UG परीक्षा में लाखों उम्मीदवार हर साल बैठते हैं, लेकिन सेलेक्ट बस 1 लाख के आस-पास ही होते हैं क्योंकि देश में सीटों की संख्या ही इतनी है। जानकारी दे दें कि सीटों को लेकर एनएमसी ने एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया गया कि देश में कुल 780 मेडिकल कॉलेज हैं, जिसमें कुल एमबीबीएस की 1,18,190 सीटें हैं। नोटिस में यह भी बताया गया कि सबसे ज्यादा एमबीबीएस की सीटें कर्नाटक राज्य में हैं। वहीं, सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज यूपी में हैं।
नेशनल मेडिकल कॉलेज कमीशन (एनएमसी) ने नए एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए मेडिकल यूजी और पीजी कोर्स के लिए प्रोविजनल सीटों की संख्या जारी किया है। एनएमसी ने आकंड़े जारी कर मेडिकल कॉलेजों से अपने यहां की सीटें की संख्या चेक करने और गड़बड़ी होने पर 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट करने को कहा है।
देश में कहां कितनी एमबीबीएस की सीटें?
एनएमसी के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एमबीबीएस सीटें 12545 कर्नाटक में, फिर यूपी में 12415 सीटें हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 12050 और महाराष्ट्र में 11,846 एमबबीएस सीटें, तेलंगाना में 9040, गुजरात में 7250, आंध्र प्रदेश में 6785, राजस्थान में 6476, पश्चिम बंगाल में 5676, एमपी में 5200, केरल में 4905 सीटें, बिहार में 2995 सीटें, ओडिशा में 2725, छत्तीसगढ़ में 2255, हरियाणा में 2185 एमबीबीएस की सीटें हैं। इसके बाद पंजाब में 1850, पुडुचेरी में 1830, असम में 1650, दिल्ली में 1497 और उत्तराखंड में 1400 एमबीबीएस की सीटें हैं।
किस राज्य में कितने मेडिकल कॉलेज?
NMC के जारी आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज 86 उत्तर प्रदेश में हैं, फिर महाराष्ट्र में 80, तमिलनाडु में 77, कर्नाटक में 73, तेलंगाना में 65, राजस्थान में 43, गुजरात में 41, आंध्र प्रदेश, 38, पश्चिम बंगाल में 38, केरल में 34, मध्य प्रदेश में 31, बिहार में 22, ओडिशा में 19, छत्तीसगढ़ में 16, हरियाणा में 13, असम में 14, पंजाब में 13, जम्मू कश्मीर में 2, दिल्ली में 10, उत्तराखंड में 10, झारखंड में 9 और पुडुचेरी में 9 मेडिकल कॉलेज हैं। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में 8, मणिपुर में 4, त्रिपुरा में 3, मेघायल में 2, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, गोवा, दादर और नागर हवेली में 1-1 मेडिकल कॉलेज हैं।
ये भी पढ़ें:
बदल गए नीट परीक्षा की पैटर्न! अब कड़े हो गए सिक्योरिटी को लेकर इंतजाम
ओबीसी स्टूडेंट को नीट में 420 नंबर मिलने पर क्या सरकारी मेडिकल कॉलेज में मिल सकती है MBBS सीट? जानें