NEET PG Counselling 2023: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग यानी एनएमसी की तरफ से नीट पीजी काउंसलिंग 2023 की सीट मैट्रिक्स को लेकर एक बेहद जरूरी नोटिस जारी किया है। NMC की तरफ से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (PGMEB) को 2022 में पीजी मेडिकल योग्यता की मान्यता / नवीनीकरण के लिए मेडिकल कॉलेजों / संस्थानों से 2,828 आवेदन प्राप्त हुए हैं और अब तक, बोर्ड ने 1,870 आवेदनों पर अपना फैसला लिया है।
'कम हो सकती है कॉलेज सीटों की संख्या'
नोटिस के मुताबिक नीट पीजी 2023 के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। इसलिए मेडिकल कॉलेजों/संस्थानों के पास उपलब्ध मौजूदा मान्यता प्राप्त/अनुमत पीजी बोर्ड स्पेशलिटी सीटों पर ही एकेडमिक सेशन 2023 में विचार किया जाएगा और इसी के आधार पर सीट मैट्रिक्स भी तैयार किया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में कॉलेज सीटों की संख्या कम कर सकते हैं।
'सीटों को राज्यों और केंद्र के बीच बांटा गया'
नीट पीजी के जरिए भरी जाने वाली पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सीटों को राज्यों और केंद्र के बीच 50-50 हिस्से में बांटा गया है। 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटे की सीटों के लिए, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) NEET PG काउंसलिंग आयोजित करती है। राज्य कोटे की सीटों के लिए, नीट पीजी 2023 योग्य उम्मीदवारों को अपने संबंधित राज्यों के माध्यम से आवेदन करना होगा। कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन कराने और इस संबंध में डिटेल्ड जानकारी के लिए mcc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ये हैं देश के भूतिया रेलवे स्टेशन
UP की हिस्ट्री में सबसे बड़ी पुलिस भर्ती, 50 हजार से ज्यादा पदों पर होगी रिक्रूटमेंट