Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NLC ट्रेनी भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता, सिलेक्शन होने पर कितनी मिलेगी सैलरी; जानें

NLC ट्रेनी भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता, सिलेक्शन होने पर कितनी मिलेगी सैलरी; जानें

NLC ट्रेनी भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। NLC ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार नीचे खबर में सैलरी और योग्यता समेत संपूर्ण विवरण को पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: May 19, 2024 17:59 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

जो कैंडिडेट्स NLC ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं उन सभी के लिए एक अच्छी खबर है। एनएलसी इंडिया लिमिटेड में ट्रेनी पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक किसी कारणवश आवदेन नहीं कर पाया है वे सभी अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार ट्रेनिंग की अवधि तीन साल तक की है।

कब तक कर सकते हैं आवेदन 

जानकारी के अनुसार उम्मीदवार अब 15 जून 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। 

क्या है लास्ट डेट

इस भर्ती के जरिए  प्रशिक्षु के 239 पदों को भरा जाएगा।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया  

आयु सीमा

NLC ट्रेनी भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले जनरल और EWS वर्ग के उम्मीदवारों की मेक्सिमम आयु  37 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी(NCL) वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम एज 40 वर्ष होनी चाहिए और एससी-एसटी के लिए 42 वर्ष होनी चाहिए। 

शैक्षिक योग्यता 

  • औद्योगिक प्रशिक्षु/एसएमई और तकनीकी (ओ एंड एम): अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि का इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में डिप्लोमा
  • औद्योगिक प्रशिक्षु (खान और खान सहायता सेवाएं): अप्लाई करने वाले उम्मीदवार दसवीं कक्षा पास और किसी भी इंजीनियरिंग ट्रेड में आईटीआई (एनटीसी) पास होने चाहिए। 

कितनी मिलेगा स्टाइपेंड

  • औद्योगिक प्रशिक्षु/एसएमई और टेक्निकल (ओ एंड एम)- स्टाईपेंड के रूप में उम्मीदवारों को पहले साल 18000 रुपये, दूसरे साल 20000 रुपये और तीसरे साल 22000 रुपये  मिलेंगे। 
  • औद्योगिक प्रशिक्षु (खान और खान सहायता सेवाएं)-स्टाईपेंड के रूप में उम्मीदवारों को पहले साल 14000 रुपये, दूसरे साल 16000 रुपये और तीसरे साल 18000 रुपये  मिलेंगे। 
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी आवदेन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।

ये भी पढ़ें- MBBS करने के लिए देश में सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? 

डॉक्टर आखिर सफेद रंग का ही कोट क्यों पहनते हैं
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement