Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NIT Jalandhar में निकली फैकल्टी पदों पर भर्ती, वैकेंसी समेत जानें हर डिटेल

NIT Jalandhar में निकली फैकल्टी पदों पर भर्ती, वैकेंसी समेत जानें हर डिटेल

नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। एनआईटी जालंधर में फैकल्टी पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 23, 2024 22:57 IST, Updated : Oct 23, 2024 23:06 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

अगर आप नौकरी की तलाश कर कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। डॉ. बी आर अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, एनआईटी जालंधर ने फैकल्टी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार एनआईटी जालंधर की आधिकारिक वेबसाइट nitj.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 132 पदों को भरा जाएगा। 

जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2024 है और आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर, 2024 है। 

रिक्तियों का विवरण

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 132 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

  • सहायक प्रोफेसर ग्रेड-II : 69 पद
  • सहायक प्रोफेसर ग्रेड-I : 26 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर : 31 पद
  • प्रोफेसर : 6 पद

किस वेतन स्तर के मुताबिक मिलेगी सैलरी

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार पदों के लिए वेतन स्तर को समझ सकते हैं। 

  • सहायक प्रोफेसर ग्रेड-II: वेतन स्तर 10
  • सहायक प्रोफेसर ग्रेड-I: वेतन स्तर 12
  • एसोसिएट प्रोफेसर:  वेतन स्तर 13A2
  • प्रोफेसर: वेतन स्तर 14A

आवेदन कहां भेजें

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी सभी निर्धारित सहायक स्व-सत्यापित दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रार के कार्यालय, डॉ. बी.आर. अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पोरेक कैंपस, जालंधर, पंजाब, पिन-144008 को 27 नवंबर, 2024 तक भेज सकते हैं।

विदेशी उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी जमा करने से छूट दी गई है। हालांकि, उन्हें हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि से पहले ईमेल द्वारा सभी सहायक दस्तावेज एक ही पीडीएफ फाइल में भेजने होंगे, अन्यथा उनकी उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

IQ की फुल फॉर्म क्या होती है? अधिकतर नहीं जानते होंगे 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail