Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEST 2025 का शेड्यूल जारी, जानें कब है एग्जाम; देखें डिटेल

NEST 2025 का शेड्यूल जारी, जानें कब है एग्जाम; देखें डिटेल

NEST 2025 का शेड्यूल को जारी कर दिया गया है। आइए इस खबर के जरिए एग्जाम डेट, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस समेत सभी जरूरी विवरण के बारे में जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 14, 2025 17:11 IST, Updated : Jan 14, 2025 17:11 IST
NEST 2025 का शेड्यूल जारी
Image Source : SCREENGRAB(OFFICIAL WEBSITE@NESTEXAM.IN) NEST 2025 का शेड्यूल जारी

NEST 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER), भुवनेश्वर और मुंबई यूनिवर्सिटी - डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंसेज (UMDAE CEBS) ने नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2025 का शेड्यूल घोषित कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार NEST 2025 परीक्षा का आयोजन 22 जून को निर्धारित है। वहीं, इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 17 फरवरी से शुरू होगा यानी उम्मीदवार इस तारीख से अप्लाई कर सकेंगे। NEST 2024 के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाना होगा। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।

आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो को 10 मई को खोला जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन में करना होगा वे सभी 10 मई 2025 से करेक्शन कर सकेंगे। उम्मीदवार 14 मई तक अपने आवेदन कर सकेंगे, जोकि इसके लिए लास्ट डेट है। 

कैसे कर सकेंगे आवेदन

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इतना करने के बाद कैंडिडेट्स खुद को रजिस्टर कर लें। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करके आवेदन पत्र को भरें। 
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद कैंडिडेट्स उसे सबमिट कर दें। 
  • आखिरी में अपने फॉर्म का एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें औऱ फिर एक प्रिंट आउट ले लें।

क्या है एप्लीकेशन फीस?

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन शुल्क के विवरण को समझ सकते हैं। 

  • महिला आवेदक (श्रेणी पर ध्यान दिए बिना) :700 रुपये 
  • एससी/एसटी/दिव्यांगजन श्रेणी के आवेदक : 700 रुपये
  • यूआर/ओबीसी श्रेणी के पुरुष/अन्य आवेदक :1,400 रुपये

ये भी पढ़ें- 

 

RBSE 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों में बदलाव, अब इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम

Maharashtra RTE Admission 2025: आरटीई के तहत 25% रिजर्व्ड सीट्स के लिए आवेदन शुरू, जानें अप्लाई करने की योग्यता

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement