Sunday, September 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET UG के लिए कब से शुरू होगी काउंसलिंग, कौन-कौन से लगेंगे डाक्यूमेंट?

NEET UG के लिए कब से शुरू होगी काउंसलिंग, कौन-कौन से लगेंगे डाक्यूमेंट?

NEET UG पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, कोर्ट ने नीट परीक्षा को दोबारा आयोजित करने से साफ इनकार कर दिया है। ऐसे में छात्रों को जानना है कि कब से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया?

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: July 23, 2024 19:00 IST
NEET UG Counseling- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO NEET UG Counseling

NEET UG को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला दे दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि नीट यूजी की परीक्षा दोबारा नहीं होगी। इसके बाद कोर्ट ने दोबारा परीक्षा कराने और रिजल्ट रद्द करने की मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दी। इसके बाद से ही सबके मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर कब शुरू होगी नीट यूजी के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया और इस दौरान कौन-कौन से डाक्यूमेंट की जरूरत होगी।

Related Stories

कब से शुरू होगी काउंसलिंग

जानकारी के लिए बता दें कि NEET UG के लिए कल यानी 24 जुलाई से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो सकती है। वहीं, इस बार भी काउंसलिंग 4 राउंड में पूरी होगी। बता दें कि केंद्र ने पहले ही इस काउंसलिंग की तारीख बता दी थी। केंद्र ने कोर्ट से कहा था कि नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है, जो कि 4 राउंड में आयोजित होगी।

NEET UG Counselling Documents Required: काउंसलिंग में लगेगें ये डाक्यूमेंट

नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरूरी डाक्यूमेंट की आवश्यता होगी। उम्मीदवारों को काउंसलिंग शुरू होने से पहले यहां बताए डाक्यूमेंट को तैयार कर लेना चाहिए -

  • नीट स्कोरकार्ड
  • 10वीं पास का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • 12वीं पास का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • आईडी प्रूफ (आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
  • 8 पासपोर्ट साइज फोटो
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • लास्ट अटेंडेंट संस्थान से कैरेक्टर सर्टिफिकेट

NEET 2024 काउंसलिंग के दौरान ये प्रकिया होगी

1. रजिस्ट्रेशन 2. ऑप्शन भरना 3. सीट आवंटन 4. डॉक्यूमेंट अपलोड करना 5. कॉलेज रिपोर्टिंग

उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन के लिए NEET 2024 की काउंसलिंग आधिकारिक वेबसाइट https://mcc.nic.in/ पर जाना होगा।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement