MCC NEET UG Seat Allotment Result 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG काउंसलिंग 2024 के तीसरे राउंड के लिए अंतिम सीट आवंटन परिणाम को घोषित कर दिया है। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने तीसरे राउंड में MBBS, BDS और BSc नर्सिंग एडमिशन के लिए आवेदन किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर NEET UG राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट को देख सकते हैं।
कब करना है संस्थानों में रिपोर्ट
एमसीसी के नवीनतम शेड्यूल के अनुसार, नीट यूजी काउंसलिंग के तीसरे दौर में चुने गए उम्मीदवारों को आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा और 14 से 19 अक्टूबर के बीच प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। कॉलेज 20 से 21 अक्टूबर के बीच शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन करेंगे।
नीट यूजी 2024 राउंड 3 आवंटन परिणाम: कैसे चेक करें
नीचे गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद यूजी काउंसलिंग के लिए पेज खोलें।
- फिर 'फाइनल रिजल्ट राउंड 3 यूजी काउंसलिंग 2024' वाले लिंक पर क्लिक करें
- अब पीडीएफ डाउनलोड करें और अपना सीट आवंटन परिणाम देखें।
इसके बाद, एमसीसी अखिल भारतीय कोटा, डीम्ड विश्वविद्यालयों और एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित करेगा। स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पंजीकरण और शुल्क भुगतान विंडो 22 से 25 अक्टूबर तक खुली रहेगी।
ये भी पढ़ें-