मेडिकल काउंसलिग कमेटी यानी एमसीसी ने नीट यूजी काउंसलिंग के आज पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा में पास हुए हों वे अपनी काउंसलिंग के लिए एमसीसी के आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in. पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। बता दें कि एमसीसी के मुताबिक, नीट यूजी के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी।
कब शुरू होगा राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन
जारी आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी जो 21 अगस्त 2024 तक चलेगी। वहीं, च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा 16 अगस्त को खुलेगी और 20 अगस्त 2024 को बंद हो जाएगी। सीट अलाटमेंट की प्रक्रिया 21 अगस्त से 22 अगस्त 2024 तक की जाएगी।
शेड्यूल में कहा गया कि नीट यूजी काउंसलिंग के लिए राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 23 अगस्त, 2024 को घोषित किया जाएगा। वे सभी उम्मीदवार जिन्हें सीट अलॉट की गई है, 24 अगस्त से 29 अगस्त, 2024 तक अलॉट किए गए कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं या शामिल हो सकते हैं। एमसीसी द्वारा डेटा साझा करने वाले संस्थानों द्वारा शामिल उम्मीदवारों के डेटा का वेरीफिकेशन 30 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक किया जाएगा।
एनटीए ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों द्वारा दिया गया ई-मेल पता और मोबाइल नंबर का उपयोग काउंसलिंग के लिए एमसीसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए भी किया जाएगा।
NEET UG Counselling 2024: कैसे करें रजिस्ट्रेशन
वे सभी उम्मीदवार जो MCC NEET UG काउंसलिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
सबसे पहले MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध MCC NEET UG काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अब अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी प्रिंट कर अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें:
NEET-UG के लिए काउंसलिंग इस दिन से होगी शुरू, MCC ने कर दिया तारीख का ऐलान