नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने हाल ही में नीट यूजी 2025 का सिलेबस जारी कर दिया है। ऐसे में तैयारी करने वाले छात्रों को कंफ्यूजन हो रहा है कि कहां से इस बार सवाल आएंगे। जानकारी दे दें कि अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) ने साल 2024 के इस सिलेबस को अपनी हामी यानी मजूंरी दे दी है, इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी (PCB) कक्षा 11वीं और 12वीं से सवाल पूछे जाएंगे।
जारी कर दिया गया सिलेबस
जानकारी दे दें कि नीट यूजी के जरिए ही एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, नर्सिंग और अन्य यूजी मेडिकल कोर्सों में एडमिशन लिया जा सकता है। नीट यूजी की एग्जाम डेट जल्द आने की संभावना है। ऐसे में एग्जाम के लिए पहले ही सिलेबस डिटेल जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक, PCB से कक्षा 11वीं और 12वीं से नीट यूजी 2025 में सवाल आएंगे। यानी दोनों कक्षाओं में से कुल 79 चैप्टर से सवाल पूछे जाएंगे। इस बार भी मेडिकल साइंस के लिए जन्तु विज्ञान के महत्वपूर्ण पार्ट डायजेस्टिव सिस्टम और टिश्यू से सवाल नहीं आएंगे।
क्या रहेगा एग्जाम पैटर्न?
नीट यूजी के लिए पेपर कुल 720 अंकों का रहेगा और एग्जाम पैर्टन अब नए संशोधित सिलेबस के मुताबिक रहेगा। एक प्रश्न 4 नंबर के होंगे और गलत उत्तर देने पर एक नंबर की निगेटिव मार्किंग होगी। फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी में से सेक्शन ए में 35 और सेक्शन बी में 15 पूछे जाएंगे। इन 15 में से 10 प्रश्न करने होंगे। उम्मीदवारों को 200 में से कुल 180 सवाल हल करने होंगे। पेपर कुल 720 नबंर का रहेगा और इस परीक्षा के लिए 3.20 घंटे का समय दिया जाएगा। सिलेबस को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और nmc.org.in पर जारी कर दिया गया है।
क्यों हुआ ये बदलाव?
गौरतलब है कि पिछले साल 4 मई को नीट यूजी की परीक्षा हुई थी, जिसके बाद 4 जून को रिजल्ट जारी हुआ और फिर कथित पेपर लीक की बात चारों ओर फैल गई। जिस कारण काफी विवाद हुआ फिर मामला सुप्रीम कोर्ट में गया, जहां कोर्ट ने पेपर लीक की बात को सिरे से इनकार कर दिया। साथ ही एनटीए को नीट यूजी परीक्षा के लिए कुछ बदलाव करने को कहा और एक कमेटी बनाने को कहा। इसके बाद कमेटी ने कुछ सुझाव दिए जिन पर अब एनटीए गौर कर रहा है।
जानकारी दे दें कि नीट यूजी परीक्षा के जरिए देश भर के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस और बीयूएमएस और बीएतएमएस जैसे अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन मिलता है। अभी देश में एमबीबीएस कोर्स के लिए 1.10 लाख सीटें उपलब्ध हैं।
नए सिलेबस को उम्मीदवार नीचे भी देख सकते हैं