NEET UG 2025: जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किया है और इसमें शामिल होंगे वे सभी अब एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। नीट यूजी परीक्षा के आयोजन में अब बेहद कम समय ही बचा है। 4 मई 2025 को नीट यूजी परीक्षा का आयोजन निर्धारित है। ऐसे में कैंडडेट्स को अपने प्रवेश पत्र का इंतजार है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार लिंक एक्टिव होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
NEET UG 2025: कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
आधिकारिक वेबसाइट से मिले विवरण केअनुसार, नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड 1 मई को जारी किया जाएगा। बता दें एनटीए द्वारा इस परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप को जारी किया जा चुका है।
NEET UG 2025: कैसे कर सकेंगे डाउनलोड?
नीचे बताए गए चरणों को फॉलो करके अपने प्रवेश पत्र को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद कैंडिडेट्स मांगे गए विवरण को भरें।
- इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो में एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- अब कैंडिडेट्स अपने प्रवेश पत्र को चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।
वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार ने नीट यूजी 2025 परीक्षा के मद्देनजर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए कई जरूरी फैसले लिए हैं। शिक्षा मंत्रालय ने बीते सोमवार को सभी प्रदेश के डीएम-एसपी के साथ बैठक की ताकि परीक्षा का आयोजन शांति और सुरक्षा से आयोजित किया जा सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब कोचिंग केंद्रों और डिजिटव प्लेटफॉर्म की कड़ी निगरानी रहेगी।