Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET UG 2024 का रिजल्ट जल्द, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

NEET UG 2024 का रिजल्ट जल्द, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

NEET UG 2024 Result: जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा दी थी वे सभी आधिकारिक NEET UG 2024 परिणाम तिथि और अन्य विवरण यहां देख सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: June 04, 2024 7:30 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

NEET UG 2024 Result: जिन कैंडिडेट्स ने नीट यूजी परीक्षा में भाग लिया था वे सभी अब आंसर-की जारी होने के बाद अपने नतीजों(NEET UG 2024) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब जब नीट यूजी परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) की तरफ से रिजल्ट को जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार नीट यूजी परीक्षा परिणाण को 14 जून को जारी किया जाना है, जिसमें दो वीक से भी कम समय शेष रह गया है। 

नतीजे घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in से NEET UG 2024 के नतीजे डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि इस साल, परीक्षण एजेंसी ने 5 मई को NEET UG 2024 परीक्षा आयोजित की, और 29 मई को  अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी। 

NEET UG 2024 Result: कैसे कर सकेंगे डाउनलोड 

  • NEET UG 2024 परिणाम चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार वेबसाइट के होम पेज पर एक्टिव परिणाम लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल भरें। 
  • इतना करते ही आपका परिणाम खुल जाएगा। 
  • इसके बाद परिणाम को चेक करें और डाउनलोड कर लें। 
  • आखिरी में भविष्य के लिए एक प्रिंट ले लें। 

पिछले साल कितनी गई थी NEET 2023 कट-ऑफ 

NTA की तरफ से NEET UG 2024 के नतीजों के साथ सभी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल जारी करेगा। नीचे दिए गए डेटा से आप पिछले साल के कट-ऑफ को चेक कर सकते हैं।

  • सामान्य कैटेगरी: 720-137
  • एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी: 136-107
  • सामान्य- पीएच कैटेगरी: 136-121
  • एससी/एसटी/ओबीसी- पीएच: 120-107

उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें- भारत में MBBS करने के लिए किस राज्य में सबसे ज्यादा सीटें हैं?

NEET 2024: MBBS के लिए कुल कितनी हैं सरकारी सीटें?
CBSE ने किया बड़ा बदलाव, स्कूलों में अब हर क्लास सेक्शन में होंगे अधिकतम इतने छात्र
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement