NEET UG 2024: नीट यूजी के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आज यानी 9 अप्रैल को नीट यूजी 2024 के लिए फिर से एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। जो इच्छुक कैंडिडेट्स पहले किसी कारणवश आवेदन करने से चूक गए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
NEET UG 2024: कब तक कर सकेंगे आवदेन
जानकारी दे दें कि नेशनलस टेस्टिंग एजेंसी ने केवल दो दिनों की अवधि के लिए NEET UG आवेदन विंडो 2024 को फिर से खोलने की घोषणा की है। NEET UG पंजीकरण 2024 प्रक्रिया 10 अप्रैल को रात 10:50 बजे समाप्त हो जाएगी, तो इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि समय तक अप्लाई कर दें।
डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन- neet.ntaonline.in/frontend/web/registration/index
नोटिस के अनुसार, 'उम्मीदवार निम्नलिखित विकल्पों के साथ पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन सबमिशन फॉर्म के लिए लॉगिन और पहचान का विकल्प चुन सकते हैं-
- आधार कार्ड
- डिजी लॉकर
- एबीसी आईडी
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- फोटोयुक्त स्कूल या कोई अन्य वैध सरकारी पहचान पत्र।
बता दें कि यह एक बार का अवसर है इसलिए उम्मीदवारों को इसका सावधानी से उपयोग करना चाहिए क्योंकि NEET UG 2024 पंजीकरण के लिए कोई और मौका नहीं दिया जाएगा।
NEET UG 2024: कितनी है निगेटिव मार्किंग
इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। जबकि अनअटेंडेड या अतिरिक्त प्रयास वाले प्रश्न के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
NEET UG 2024: कब होगी परीक्षा
शेड्यूल के मुताबिक, NEET UG 2024 का आयोजन 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक 14 शहरों में किया जाएगा। परीक्षा में उम्मीदवारों के पास 3 घंटे 20 मिनट का समय होगा। यह परीक्षा कुल 720 अंकों की होगी। परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- BDS का कोर्स करके कौन से डॉक्टर बनते हैं? जानें