Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET UG 2024 की परीक्षा कल, ड्रेस कोड, क्या ले जाएं साथ क्या नहीं; एग्जाम से पहले पढ़ लें ये जरूरी गाइडलाइंस

NEET UG 2024 की परीक्षा कल, ड्रेस कोड, क्या ले जाएं साथ क्या नहीं; एग्जाम से पहले पढ़ लें ये जरूरी गाइडलाइंस

NEET UG 2024 की परीक्षा कल यानी पांच मई को आयोजित होनी है, जिसके लिए अब चंद घंटों का समय ही बचा है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है और परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी नीचे दी गई गाइडलाइंस को पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 04, 2024 11:24 IST, Updated : May 04, 2024 11:25 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

NEET UG 2024: जो कैंडिडेट्स इस वर्ष की नीट यूजी की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन सभी के लिए यह खबर बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, कल यानी 5 मई 2024 को NEET UG 2024 परीक्षा के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में जो उम्मीदवार नीट यूजी 2024 की परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे सभी नीचे प्वाइंट्स के माध्यम से बताई गई गाइडलाइंस को पढ़ सकते हैं। 

एग्जाम हॉल में क्या-क्या ले जाएं 

  • एडमिट कार्ड और उस पर चिपकाया गया पासपोर्ट आकार का फोटो
  • उपस्थिति पत्रक पर एक पासपोर्ट आकार का फोटो लगाना होगा।
  • वैध मूल आईडेंटिटी कार्ड, पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र(अगर कैटेगरी में है तो), यदि लागू हो।
  • प्रवेश पत्र के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा पर सफेद पृष्ठभूमि के साथ एक पोस्ट कार्ड आकार (4"X6") रंगीन फोटो चिपकाया जाना चाहिए और केंद्र में पर्यवेक्षक को सौंप दिया जाना चाहिए।

एग्जाम हॉल में क्या क्या न ले जाएं साथ

उम्मीदवारों को NEET UG 2024 परीक्षा हॉल में ये सामान ले जाने की अनुमति नहीं है:

  • ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स
  • हैंडबैग या पर्स
  • मुद्रित या लिखित किसी भी प्रकार का कागज, स्टेशनरी या पाठ्य सामग्री
  • खाने-पीने की चीजें (खुली हों या पैक की हुई हों)
  • पानी
  • मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूमेंट पेन, स्लाइड रूल्स, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, कोई भी धातु की वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या उपकरण

पुरुष उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड 

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए आधी बाजू की शर्ट और टी-शर्ट ही एकमात्र स्वीकार्य पोशाक है।
  • पुरुष उम्मीदवारों को सादे पैंट या जेब से सुसज्जित पतलून पहनने की अनुमति है।
  • पुरुष उम्मीदवारों की पोशाक में ज़िप जेब, बड़े बटन, सेक्विन या कढ़ाई वाले भारी परिधान शामिल नहीं होने चाहिए।
  • पुरुष उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे हल्के और सादे कपड़े चुनें

फीमेल उम्मीदवारों के लिए क्या है ड्रेसकोड

  • महिला उम्मीदवारों को ब्रोच, फूल, बैज या जींस पहनने की मनाही है।
  • परीक्षा हॉल में महिला उम्मीदवारों के लिए सजावटी सामान जैसे झुमके, नाक की अंगूठी, पेंडेंट, हार इत्यादि को दृढ़ता से हतोत्साहित किया जाता है।
  • महिला उम्मीदवार हल्के रंग की डेनिम पैंट और आधी आस्तीन वाली टी-शर्ट चुन सकती हैं; हालांकि, शर्ट के बटन मध्यम आकार के होने चाहिए।
  • परीक्षा के दौरान महिला उम्मीदवारों को कुर्ती पहनने की अनुमति नहीं है।
  • परीक्षा में महिला उम्मीदवारों के लिए लेगिंग और प्लाज़ो की अनुमति नहीं है।

संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement