Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET UG 2024 की काउंसलिंग आज से शुरू, जानें कौन-कौन से लगेंगे डाक्यूमेंट्स

NEET UG 2024 की काउंसलिंग आज से शुरू, जानें कौन-कौन से लगेंगे डाक्यूमेंट्स

आज कभी-भी एमसीसी ने NEET UG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो सकती है। जो उम्मीदवार इसमें भाग लेने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Written By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 14, 2024 13:50 IST
NEET UG Counselling- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO NEET UG 2024 Counselling

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) आज, 14 अगस्त, 2024 से नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। नीट अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार आज से एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी (नर्सिंग) कोर्सों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

आधिकारिक कार्यक्रम की मानें तो, पहले राउंड की पंजीकरण प्रक्रिया आज 14 अगस्त से शुरू होगी जो 21 अगस्त 2024 तक चलेगी। वहीं, च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा 16 अगस्त को खुलेगी और 20 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी। सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 21 अगस्त से 22 अगस्त 2024 तक की जाएगी।

कब होगा दूसरा राउंड

वहीं, दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 4-5 सितंबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी। सीट अलॉटमेंट और वेरीफिकेशन की प्रक्रिया 11-12 सितंबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी। सीटें आवंटित करने वाले उम्मीदवारों को 14-20 सितंबर, 2024 तक रिपोर्ट करने/ज्वॉइन करने के लिए कहा जाएगा।

710 मेडिकल कॉलेजों के लिए काउंसलिंग

जानकारी दे दें कि देशभर के करीब 710 मेडिकल कॉलेजों में करीब 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों के लिए आज काउंसलिंग होगी। इसके अलावा आयुष और नर्सिंग सीटों के अलावा 21,000 बीडीएस सीटों के लिए भी काउंसलिंग होगी। एमसीसी ऑल इंडिया कोटा की 15 प्रतिशत सीटों और सभी एम्स, जेआईपीएमईआर पांडिचेरी की 100 प्रतिशत सीटों, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीटों और डीम्ड विश्वविद्यालयों की 100 प्रतिशत सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी।

गौरतलब है कि विवादों से घिरे नीट यूजी मेडिकल एंट्रेंस का फाइनल रिजल्ट 26 जुलाई को जारी किया गया है। अभी लिंक एक्टिव नहीं हुआ है, जैसे ही लिंक एक्टिव होगा आप नीचे दी गई लिंक से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Direct link for Registration

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

जो उम्मीदवार आज रजिस्ट्रेशन करने वाले हैं वे नीचे दिए गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट देख सकते हैं। 

  • कक्षा 10 की मार्कशीट।
  • कक्षा 12 की मार्कशीट।
  • NEET 2024 का एडमिट कार्ड।
  • NEET 2024 का स्कोरकार्ड।
  • कैटेगरी के सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)।
  • स्थानीय/स्थायी निवासी प्रमाण पत्र।
  • आईडी कार्ड जिसमें आपकी फोटो दिख रही हो।
  • पासपोर्ट आकार की हालिया फोटो।

ये भी पढ़ें:

NMC ने सभी मेडिकल कॉलेज को दिए महत्वपूर्ण निर्देश, ये नई पॉलिसी बनाने पर दिया जोर

FORDA के हड़ताल वापस लेने के बाद भी दिल्ली एम्स व सफदरजंग अस्पताल में जारी है प्रदर्शन, ये सेवाएं आज भी रहेंगी बंद

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement