नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। एनटीए इस मेडिकल परीक्षा को ऑफ लाइन मोड मे आयोजित करेगा और छात्रों को यह पेपर लिखित रूप में यानि पेन और पेपर का इस्तेमाल करते हुए देना होगा। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार हर साल हिस्सा लेते हैं। नीट 2018 की परीक्षा में 18 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। उम्मीद है कि इस बार भी लगभग 20 लाख छात्र इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। हालांकि, फिलहाल छात्रों के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस परीक्षा की तारीख क्या होगी।
कब होगी यूजी नीट की परीक्षा
NEET UG 2023 की परीक्षा को लेकर अभी से छात्रों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन, मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, नीट यूजी 2023 की परीक्षा 28 मई, 11 जून और 18 जून को हो सकती है। हालांकि, 18 जून को यह परीक्षा कराने की बात ज्यादा जोरों से हो रही है। अगर सब कुछ सही रहा तो यूजी नीट के लिए छात्र 18 जून को प्रवेश परीक्षा देते नजर आएंगे।
सितंबर में आए थे NEET 2022 के रिजल्ट
NEET UG 2022 के रिजल्ट सितंबर 2022 में आए थे।यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जारी हुए थे। आपको बता दें नीट 2022 के लिए 18,72,343 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। वहीं इस साल 18 लाख से भी अधिक छात्रों ने नीट का एग्जाम दिया था। परिक्षार्थियों के लिए नीट ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए थे, इन नंबरों पर परिक्षार्थी अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं। ये हैं नंबर और मेल आईडी- 011-69227700, 011-40759000 पर बात या neet@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं।
कब हुई थी NEET 2022 की परीक्षा
NEET 2022 की परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया गया था। इस परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। टेक्निकल समस्या की वजह से जो छात्र 17 जुलाई को नीट परीक्षा नहीं दे सके थे, उनके लिए नीट ने दोबारा परीक्षा आयोजित कराई थी। इस परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर 2022 को किया गया था।
NEET 2023 का एग्जाम पैटर्न कैसा रहेगा
मीडिया में छपी खबरों की मानें तो कथित तौर पर इस साल परीक्षा की अवधि पिछले साल की तरह नहीं बढ़ाई जाएगी। हालांकि, एग्जाम पैटर्न पिछले साल की ही तरह रहेगा, जहां छात्रों से प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। लेकिन एक बदलाव हो सकता है, वो ये है कि जिस तरह पिछले साल हर खंड में 45 प्रश्न करना आनिवार्य किया गया था, हो सकता है कि इस बार वह स्थिति ना रहे। हालांकि यह कोई आधिकारिक बयान नहीं है, ऑफिशियल नोटिफिकेश आपको NEET की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी।