NEET UG 2023: नीट यूजी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से कल यानी 15 अप्रैल 2023 को NEET UG 2023 के लिए फिर से शुरू की गई आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे इसे NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।
बता दें कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अप्रैल 2023 को फिर से खोल दी गई, जो कल समाप्त हो जाएगी। जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।
इन आसान से स्टेप्स से करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- फिर रजिस्टर करें और लॉगिन करें।
- इसके एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इतने करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
बता दें कि इस बार सभी कैंडिडेट्स के लिए NEET का आवेदन शुल्क बढ़ गया है। ऐसे में सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को अब परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 1700 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1,600 रुपये है, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपये है। वहीं, भारत के बाहर के सभी कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा शुल्क ₹9,500 है।