Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET UG 2023: नीट यूजी के लिए इतने हुए रजिस्ट्रेशन कि बन गई देश की सबसे बड़ी परीक्षा, यहां पढे़ं क्यों बढ़ा इसका क्रेज

NEET UG 2023: नीट यूजी के लिए इतने हुए रजिस्ट्रेशन कि बन गई देश की सबसे बड़ी परीक्षा, यहां पढे़ं क्यों बढ़ा इसका क्रेज

NEET UG 2023 : मेडिकल कोर्स में इस साल एडमिशन के लिए तगड़ा क्रेज देखने को मिला है। इस साल सबसे ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बता दें कि नीट यूजी की परीक्षा 7 मई 2023 को सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: April 10, 2023 19:52 IST
NEET UG 2023 - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV NEET UG 2023

NEET UG 2023: इस साल यानी साल 2023 में एमबीबीएस जैसे मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए नीट एग्जाम में एक रिकॉर्ड बनने जा रहा है। इस बार लगभग 21 लाख 10 हजार छात्रों ने नीट यूजी एग्जाम (NEET UG 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। इस लिहाज से नीट यूजी इस साल देश की सबसे बड़ी परीक्षा होगी, जिसमें इतने लाख बच्चे परीक्षा देगें। बता दें कि नीट यूजी एग्जाम 7 मई 2023 को दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। ये एग्जाम सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

नीट यूजी 2023 के लिए बढ़े आवेदन से स्पष्ट है कि छात्रों के बीच मेडिकल की पढ़ाई का क्रेज बढ़ गया है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इसकी एक बड़ी वजह मेडिकल कॉलेजों में बढ़ी सीटें हैं। बता दें कि पिछले कई सालों में नए एम्स सहित दूसरे मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ी है। इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए जेईई मेन और एडवांस जैसी कई लेवल पर होने वाले एग्जाम भी छात्रों को मेडिकल कोर्स की ओर ले जा रहे हैं। कुछ एक्सपर्ट्स इस बात को भी मानते हैं कि इंजीनियरिंग जैसे कोर्सो में स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट अब मेडिकल के छात्रों की तुलना में कम हो रहा है। मेडिकल छात्रों की संख्या बढ़ने की एक और वजह है कि मेडिकल में महिलाओं की संख्या भी बढ़ी है।

खुली दोबारा रजिस्ट्रेशन विंडो

नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 अप्रैल थी जिसे बढ़ा दी गया है। अब एनटीए 11 अप्रैल से 13 अप्रैल 2023 के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन विंडो खोल रहा है। बता दें कि नीट यूजी परीक्षा के जरिए 660 मेडिकल कॉलेजों में 101043 सीटों पर एडमिशन होने वाले हैं। इसमें से 50 हजार सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हैं। ऐसे अगर मौटे तौर पर देखें तो सरकारी मेडिकल कॉलेजों की प्रत्येक सीट के लिए 40 स्टूडेंट्स उम्मीदवार हैं।

2014 के बाद 97% बढ़ीं सीटें

रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2014 के बाद से मेडिकल कॉलेजों की संख्या 71% और एमबीबीएस की सीटों में 97% की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि मार्च 2023 में स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने संसद में बताया था कि 2014 से पहले के 387 से अब तक 660 मेडिकल कॉलेजों में 71% की वृद्धि हुई है, जबकि एमबीबीएस की सीटों में 97 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

इसे भी पढ़ें-

NEET UG 2023: एनटीए कल से दोबारा शुरू कर रहा NEET UG  के लिए रजिस्ट्रेशन, ये रही डिटेल

UP BEd JEE 2023: UP BEd JEE के लिए रजिस्ट्रेशन डेट, यहां जानें नई तारीख

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement