Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET SS 2022 Counselling: खुशखबरी! मॉपअप राउंड के लिए NEET की क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल घटी, घटकर हुई इतनी

NEET SS 2022 Counselling: खुशखबरी! मॉपअप राउंड के लिए NEET की क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल घटी, घटकर हुई इतनी

NEET SS 2022- NEET छात्रों के लिए खुशखबरी। NEET SS 2022 केे मॉपअप राउंड के लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल घटा दी गई है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां पढे़ें।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Feb 08, 2023 19:10 IST, Updated : Feb 08, 2023 19:10 IST
NEET SS 2022 Counselling
Image Source : PTI NEET SS 2022 Counselling

नीट एसएस 2022 छात्रों के लिए बेहद जरूरी खबर है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, एनबीईएमएस ने नीट एसएस 2022 (NEET SS 2022 ) काउंसलिंग के लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल घटा दिया है। बता दें कि बोर्ड ने मॉप अप राउंड के लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल घटा दिया है। वे उम्मीदवार जो इस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए थे, एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं।

क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल घटी

नोटिस सूचना के अनुसार, क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को घटाकर 20वां पर्सेंटाइल कर दिया गया है। नीट-एसएस 2022 में सभी स्पेशलिटी-ग्रुप्स में 20 पर्सेंटाइल और उससे ऊपर के उम्मीदवार इस मॉप-अप राउंड काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे। एनईईटी-एसएस 2022 काउंसलिंग के 02 राउंड पूरे होने के बाद शेष बची सीटों के लिए अतिरिक्त मॉप अप राउंड आयोजित किया जाएगा।

संशोधित कट ऑफ स्कोर 600 में से 248

बता दें कि एनेस्थीसिया ग्रुप के लिए संशोधित कट ऑफ स्कोर 600 में से 248 अंक है, ENT के लिए 261, मेडिकल 188, माइक्रोबायोलॉजी 264, प्रसूति और स्त्री रोग (Obstetrics and Gynecology) 305, आर्थोपेडिक्स 240, बाल चिकित्सा (Paediatric) 217, पैथोलॉजी 255, फार्माकोलॉजी 250, मनोरोग (Psychiatry) 320, रेडियोडायग्नोसिस 279, श्वसन चिकित्सा (Respiratory medicine) 284 और सर्जिकल ग्रुप 225 अंक है।

जल्द दी जाएगी मॉप अप राउंड की तारीखें और डिटेल की जानकारी

MCC ने अभी भी NEET SS के लिए राउंड 1 और राउंड 2 काउंसलिंग सत्र आयोजित किया है। मॉप अप राउंड की तारीखें और डिटेल अभी तक कमेटी द्वारा साझा नहीं किए गए हैं। उम्मीदवार अन्य जानकारी के लिए एनबीई और एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Click here for the notice

इसे भी पढे़ें- 

Indian Bank SO Recruitment 2023: इंडियन बैंक के लिए निकली वैकेंसी, यहां जानें पूरी डिटेल
SGPGIMS की नर्सिंग ऑफिसर वैकेंसी के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement