NEET PG 2024: नीट पीजी सिटी अलॉटमेंट लिस्ट को आज यानी 31 जुलाई 2024 को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की तरफ से जारी किया जाएगा। बता दे कि एग्जाम सिटी अलॉटमेंट लिस्ट को आधिकारिक वेबासइट पर जारी नहीं किया जाएगा। NBEMS NEET PG 2024 परीक्षा शहर आवंटन सूची को सीधे उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजेगा।
जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण के दौरान कोई पसंदीदा परीक्षा शहर निर्दिष्ट नहीं किया था, उन्हें देश में कहीं भी एक परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा शहरों की पसंद का प्रयोग करने के लिए आमंत्रित किया गया था। एक बार परीक्षा शहर की सूची जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपने पंजीकृत आईडी पर अपने परीक्षा शहर के केंद्र का नाम देख सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NEET PG परीक्षा शहर केंद्र की सूची एडमिट कार्ड से अलग होगी। इसमें केवल परीक्षा केंद्र शहर का विवरण होगा। परीक्षा से संबंधित अन्य विवरण एडमिट कार्ड पर उल्लिखित होंगे।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
शेड्यूल के अनुसार, NEET PG 2024 के एडमिट कार्ड 8 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट nataboard.edu.in पर जारी किए जाएंगे।
NEET PG 2024 परीक्षा कार्यक्रम
परीक्षा प्राधिकरण द्वारा तय किए गए शेड्यूल के अनुसार NEET PG 2024 परीक्षा 11 अगस्त आयोजित होनी है। बता दें कि शुरुआत में, प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप के कारण 23 जून को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, मेडिकल प्रवेश परीक्षा देश भर के 185 परीक्षा शहरों में दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।
एग्जाम सिटी का अलॉटमेंट उम्मीदवारों द्वारा दिए गए शहरों में से यादृच्छिक(Randomly) रूप से किया जाएगा। बोर्ड के अनुसार, यह संभव है कि किसी उम्मीदवार को ओवर कैपेसिटी, प्रशासनिक या सुरक्षा कारणों से अपने पसंदीदा शहर में परीक्षा केंद्र न मिले। ऐसी स्थिति में, उम्मीदवार को सबसे पास उपलब्ध में से एक परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- एक UP पुलिस कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है?