Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET PG Counselling: 99 सीटें और एड, राउंड 3 में कितनी सीटें भरी जाएंगी? चॉइस लॉकिंग के लिए इतने बजे खुलेगी विंडो

NEET PG Counselling: 99 सीटें और एड, राउंड 3 में कितनी सीटें भरी जाएंगी? चॉइस लॉकिंग के लिए इतने बजे खुलेगी विंडो

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की तरफ से आज रात 8 बजे से NEET PG 2024 राउंड 3 काउंसलिंग के लिए चॉइस लॉकिंग विंडो को खोल दिया जाएगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 15, 2025 16:16 IST, Updated : Jan 15, 2025 16:16 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

NEET PG Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज रात 8 बजे नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2024) राउंड 3 काउंसलिंग के लिए चॉइस लॉकिंग सुविधा शुरू करेगी। जो उम्मीदवार कम की गई NEET PG कट-ऑफ के अनुसार PG मेडिकल एडमिशन के लिए पात्र हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर वरीयता के क्रम में अपने कोर्स और कॉलेज की पसंद भरनी होगी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा काउंसलिंग प्रोसेस के समापन के बाद खाली सीटों की संख्या को कम करने के प्रयास में NEET PG कट-ऑफ को कम करने के अपने निर्णय की घोषणा के बाद NEET PG काउंसलिंग 2024 शेड्यूल को संशोधित किया गया था। इस फैसले के बाद, MCC ने एक संशोधित शेड्यूल अधिसूचित किया और पात्र उम्मीदवारों को आज तक पंजीकरण करने की अनुमति दी।

चॉइस लॉकिंग विंडो रात 8 बजे खुलेगी

राउंड 3 काउंसलिंग के लिए NEET PG चॉइस फिलिंग की सुविधा पहले ही शुरू हो चुकी है और चॉइस लॉकिंग विंडो आज रात 8 बजे खोली जाएगी। उम्मीदवार 16 जनवरी को सुबह 8 बजे तक चॉइस भर सकेंगे और अपनी पसंद लॉक कर सकेंगे। MCC ने कहा, "एक बार लॉक किए गए विकल्पों को संशोधित नहीं किया जा सकता है और विकल्पों में बदलाव/संशोधन के संबंध में MCC/DGHS से कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।"

राउंड 3 के लिए कितनी सीटें

एमसीसी की तरफ से NEET PG राउंड 3 काउंसलिंग 2024 के लिए कुल 24,314 सीटें अधिसूचित की गई हैं। इनमें से 15,902 वर्चुअल रिक्तियां हैं, 99 नई एड की गई सीटें हैं और 8,313 स्पष्ट रिक्तियां हैं। NEET PG में वर्चुअल रिक्ति उन आवंटित सीटों को संदर्भित करती है जो उम्मीदवारों द्वारा अपग्रेड ऑप्शन चुनने के कारण मौजूदी समय में खाली चिह्नित हैं। स्पष्ट रिक्ति वह सीट है जो पिछले राउंड में आवंटित नहीं की गई थी। एमसीसी ने कहा, "यह सलाह दी जाती है कि भाग लेने वाले उम्मीदवार कुल 30-40 विकल्पों तक के विकल्प भरें।"

कब करना होगा अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट

काउंसलिंग राउंड 3 में सीटें सुरक्षित करने वाले उम्मीदवारों को 18 जनवरी से 25 जनवरी तक अलॉट किए गए कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। संस्थानों द्वारा शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा वेरिफिकेशन और एमसीसी द्वारा डेटा शेयर करना 27 जनवरी से 28 जनवरी तक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  

कितनी पढ़ी लिखी हैं बसपा सुप्रीमो मायावती?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement