Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET PG 2025: इस तारीख को होगा एग्जाम! MBBS इंटर्नशिप कंप्लीट करने की ये है लास्ट डेट; NMC ने जारी किया नोटिस

NEET PG 2025: इस तारीख को होगा एग्जाम! MBBS इंटर्नशिप कंप्लीट करने की ये है लास्ट डेट; NMC ने जारी किया नोटिस

NEET PG 2025: नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट पीजी परीक्षा 2025 को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया हौ। उम्मीदवार नीचे खबर में इस नोटिस के डिटेल्ड विवरण को पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 11, 2024 16:54 IST, Updated : Dec 11, 2024 17:04 IST
नीट पीजी परीक्षा 2025 की टेंटेटिव तारीख घोषित- India TV Hindi
Image Source : PEXELS नीट पीजी परीक्षा 2025 की टेंटेटिव तारीख घोषित

NEET PG 2025: जो कैंडिडेट्स नीट पीजी परीक्षा 2025 में शामिल होंगे उन सभी के लिए एक बहुत जरूरी खबर है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने एक नोटिस जारी करते हुए नीट पीजी परीक्षा 2025 की टेंटेटिव डेट और नीट पीजी 2025 इंटर्नशिप पूरी होने की आखिरी तारीख को बताया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए नोटिस को उम्मीदवार NMC की ऑफिशियल वेबसाइट www.nmc.org.in पर जाकर देख सकते हैं। 

कब तक पूरी करनी होगी इंटर्नशिप?

जारी किए नोटिस के अनुसार नीटी पीजी परीक्षा 2025 की टेंटेटिव डेट 15 जून 2025 है। वहीं, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य इंटर्नशिप कंप्लीट करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 है। 

NMC द्वारा जारी किया गया ऑफिशियल नोटिस

Image Source : NMC OFFICIAL WEBSITE
NMC द्वारा जारी किया गया ऑफिशियल नोटिस

बता दें कि नीट पीजी 2024 परीक्षा की एग्जाम डेट में भी बहुत बार बदलाव किए गए थे। ऐसे में जो एग्जाम मई में होना था, वो फिर जून, फिर अगस्त की डेट बदल गया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि नीट पीजी परीक्षा के माध्यम से देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस जैसे कई पीजी कोर्सों में एडमिशन मिलता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नए अपडेट के लिए आधिकाराकि वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।

नोटिस के लिए डायरेक्ट लिंक

जानकारी दे दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG काउंसलिंग 2024) के शेड्यूल में बदलाव किया है। काउंसलिंग राउंड में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर संशोधित शेड्यूल को देख सकते हैं। नए संशोधित शेड्यूल के अनुसार, NEET PG काउंसलिंग के लिए राउंड 2 चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया 11 दिसंबर, 2024 को समाप्त होगी। चॉइस-फिलिंग का विकल्प 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक उपलब्ध रहेगा, जबकि चॉइस-लॉकिंग फीचर 10 दिसंबर को शाम 4 बजे खुलेगा और अगले दिन सुबह 8 बजे बंद हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-  

CSIR NET और UGC नेट में क्या अंतर है?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement