जिन कैंडिडेट्स ने नीट पीजी परीक्षा में भाग लिया था वे सभी इधर ध्यान दें। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा आज यानी 10 सितंबर को अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG 2024) स्कोरकार्ड अपलोड किए जाने की उम्मीद है। स्कोर कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in and nbe.edu.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
बता दें कि नीट पीजी का परिणाम 23 अगस्त को घोषित किया गया था और 4 सितंबर को बोर्ड ने अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए एक अलग मेरिट सूची प्रकाशित की थी। उस अधिसूचना में, NBEMS ने उल्लेख किया था कि AIQ NEET PG काउंसलिंग के लिए पात्र उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड 10 सितंबर को या उसके बाद प्रकाशित किए जाएंगे।
NBEMS ने नोटिफिकेश में कहा था, "ऑल इंडिया 50% कोटा सीटों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पात्र उम्मीदवारों के ऑल इंडिया 50% कोटा स्कोरकार्ड को 10 सितंबर 2024 को या उसके बाद NEET-PG वेबसाइट https://nbe.edu.in से देखा और डाउनलोड किया जा सकता है। स्कोरकार्ड की कॉपी व्यक्तिगत उम्मीदवारों को नहीं भेजी जाएगी। एनबीईएमएस ने अधिसूचना में कहा कि उम्मीदवारी पूरी तरह से अनंतिम है, बशर्ते कि वे NEET-PG 2024 के लिए सूचना बुलेटिन में उल्लिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करें और जहाँ भी आवश्यक हो, उनके फेस आईडी का सत्यापन करें।"
स्कोर कार्ड में क्या डिटेल होगी?
NEET PG के AIQ स्कोरकार्ड में दो महत्वपूर्ण जानकारी होगी –
- अखिल भारतीय कोटा के तहत MD/MS/PG डिप्लोमा कोर्स/पोस्ट MBBS DNB/डायरेक्ट 6 साल के DrNB कोर्स और NBEMS डिप्लोमा काउंसलिंग के लिए पात्र उम्मीदवारों की समग्र रैंक।
- अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए श्रेणी रैंक (OBC/SC/ST/EWS)।
कैसे करेंगे चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद NEET PG AIQ scorecard के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अपनी लॉगिन डिटेल्स को भरें।
- इसके बाद डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें-