Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET PG 2024 की फिर बदली परीक्षा तारीखें, जानें अब किस डेट को होगा एग्जाम

NEET PG 2024 की फिर बदली परीक्षा तारीखें, जानें अब किस डेट को होगा एग्जाम

NEET PG 2024 परीक्षा की तारीख को एक बार फिर से बदल दिया गया है। नेशनल मेडिकल कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके नोटिस देख सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Mar 20, 2024 18:37 IST, Updated : Mar 20, 2024 18:53 IST
NEET PG 2024 परीक्षा स्थगित हुई (सांकेतिक)
Image Source : FILE NEET PG 2024 परीक्षा स्थगित हुई (सांकेतिक)

NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल मेडिकल कमीशन यानी NMC ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा - स्नातकोत्तर(NEET PG) को एक बार फिर से चेंज कर दिया गया है। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिस के मुताबिक एनईईटी पीजी परीक्षा(NEET PG) को 23 जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि इंटर्नशिप कट-ऑफ की तारीख की बात की जाए तो पहले वाली ही है, उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। 

इस तारीख को जारी होंगे परिणाम 

एनएमसी द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार एनईईटी पीजी(NEET PG 2024) के परिणाम 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। वहीं, काउंसलिंग प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी और 15 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी। एकेड्मिक सेशन  16 सितंबर से शुरू होगा। 

कैसे हुआ फैसला 

नोटिस में कहा गया है कि यह फैसला पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (पीजीएमईबी), राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, चिकित्सा परामर्श समिति, स्वास्थ्य विज्ञान महानिदेशालय और चिकित्सा विज्ञान के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के बीच एक बैठक में किया गया।

ऑफिशियल नोटिस

Image Source : FILE
ऑफिशियल नोटिस

पहले भी एक बार पोस्टपोन हो चुका है एग्जाम 

NEET PG 2024 परीक्षा को पहले अस्थायी रूप से 3 मार्च को आयोजित करने की सूचना दी गई थी। इसके बाद फिर 7 जुलाई को पुनर्निर्धारित की गई। अब यह दूसरी बार है, जब NEET PG परीक्षा की तारीखों में संशोधन किया है।

लोकसभा चुनाव 2024 कार्यक्रम के साथ टकराव के कारण आयोग अब NEET PG 2024 परीक्षा को रि शेड्यूल किया गया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने आम चुनाव सात चरणों में आयोजित कराना निर्धारित किया है, जो 19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक आयोजित किए जाएंगे। चुनाव के परिणाम और वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा इलेक्शन के कारण ICAI CA 2024 परीक्षा, UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024, SWAYAM सेमेस्टर एग्जाम भी स्थगित किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें-  

MBBS करने के लिए ये हैं देश के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज 

बिहार लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला, BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 3 को किया रद्द

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement