NEET PG 2024 Exam City Allotment List: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा - स्नातकोत्तर यानी नीट पीजी 2024 के लिए एग्जाम सिटी अलॉटमेंट लिस्ट अब 31 जुलाई को जारी की जाएगी। इस संबंध में एक ऑफिशियल नोटिस जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस को चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है- natboard.edu.in
NEET PG 2024: कहां शेयर होगी एग्जाम सिटी अलॉटमेंट लिस्ट
जानकारी दे दें कि NEET PG 2024 के लिए परीक्षा शहर आवंटन सूची को आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर नहीं किया जाएगा। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS द्वारा NEET PG 2024 के लिए एग्जाम सिटी अलॉटमेंट लिस्ट उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजा जाएगा।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
मेडिकल बोर्ड ने यह भी बताया कि आवंटित परीक्षा शहर में नीट पीजी परीक्षा केंद्र स्थल की सूचना नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 के माध्यम से दी जाएगी, जो 8 अगस्त, 2024 को वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा।
शेड्यूल के मुताबिक NEET PG 2024 परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी। बता दें कि शुरुआत में, प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप के कारण 23 जून को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक, मेडिकल प्रवेश परीक्षा देश भर के 185 परीक्षा शहरों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा शहर का आवंटन उम्मीदवारों द्वारा दिए गए शहरों में से यादृच्छिक(Randomly) रूप से किया जाएगा। बोर्ड के अनुसार, यह संभव है कि किसी उम्मीदवार को ओवर कैपेसिटी, प्रशासनिक या सुरक्षा कारणों से अपने पसंदीदा शहर में परीक्षा केंद्र न मिले। ऐसी स्थिति में, उम्मीदवार को सबसे पास उपलब्ध में से एक परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- दिल्ली कोचिंग हादसा: हर पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा, LG ने की घोषणा
कितनी पढ़ी लिखी हैं मनु भाकर, जिन्होंने Olympic में देश के लिए जीता मेडल