Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. आज खत्म हो रही नीट एमडीएस रजिस्ट्रेशन की तारीख, स्थगन वाली याचिका पर इन दिन होनी है सुनवाई

आज खत्म हो रही नीट एमडीएस रजिस्ट्रेशन की तारीख, स्थगन वाली याचिका पर इन दिन होनी है सुनवाई

आज नीट एमडीएस के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख खत्म हो रही है। वहीं, मेडिकल छात्र एनईईटी एमडीएस 2024 को जुलाई तक स्थगित करने और इंटर्नशिप कट-ऑफ तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Feb 19, 2024 12:36 IST, Updated : Feb 19, 2024 13:01 IST
NEET MDS 2024
Image Source : FILE NEET MDS 2024

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- मास्टर्स इन डेंटल सर्जरी (एनईईटी एमडीएस 2024) के लिए आवेदन पत्र की सुविधा बंद कर देगा। हालाँकि, NEET MDS 2024 को स्थगित करने और इंटर्नशिप कट-ऑफ तारीख को बढ़ाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और इस पर अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी।

मेडिकल छात्र कर रहे अनुरोध

मेडिकल छात्र एनबीई, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एनईईटी एमडीएस 2024 को जुलाई तक स्थगित करने और इंटर्नशिप कट-ऑफ तारीख बढ़ाने का अनुरोध कर रहे हैं। हालाँकि, NEET MDS 2024 अभी स्थगित नहीं किया गया है। फरवरी से मार्च तक परीक्षा स्थगित करने की घोषणा NEET MDS परीक्षा तारीख 2024 से ठीक 2 महीने पहले की गई थी।

छात्र संघों ने भी "अन्याय" के खिलाफ आवाज उठाई है क्योंकि एनईईटी पीजी उम्मीदवारों को छह महीने पहले स्थगन के बारे में सूचित किया गया था। सुप्रीम कोर्ट हाल ही में NEET MDS को जुलाई में पुनर्निर्धारित करने की मांग वाली याचिका पर नोटिस जारी करने पर सहमत हुआ।

ये है इंटर्नशिप कट-ऑफ तारीख

एनएमसी के निर्धारित मानदंडों के अनुसार, एनईईटी एमडीएस के लिए इंटर्नशिप कट-ऑफ तारीख 31 मार्च है। हालांकि, समय सीमा कई छात्रों के लिए नुकसानदेह होगी जो 31 मार्च के बाद अपनी इंटर्नशिप पूरी करेंगे; उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए अयोग्य बना दिया गया है।

नीट एमडीएस 2024 शेड्यूल

उम्मीदवार नीच दिए गए लिस्ट NEET MDS शेड्यूल 2024 की चेक कर सकते हैं। एनबीई ने अभी तक रजिस्ट्रेशन के विस्तार या परीक्षा तारीख में बदलाव की कोई घोषणा नहीं की है।

रजिस्ट्रेशन- जनवरी 30 से फरवरी 19

करेक्शन विंडो खुलने की तारीख- 22 से 25 फरवरी

फोटो में सुधार के लिए फाइनल एडिट विंडो खुलने की तारीख- 5 से 7 मार्च

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 13 मार्च

एग्जाम तारीख 2024- 18 मार्च

इंटर्नशिप कट ऑफ डेट- 31 मार्च

ये भी पढ़ें:

रेलवे की असिस्टेंट लोको पायलट के लिए आज खत्म हो रहे आवेदन, होनी है 5696 पदों पर भर्ती

CUET UG में इस साल होने वाला है बड़ा बदलाव, आवेदन शुरू होने से पहले जानें सबकुछ

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement