![NEET MDS में आज से शुरू होगा एप्लीकेशन में करेक्शन(सांकेतिक फाइल फोटो)](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
NEET MDS Application correction: NEET MDS के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अहम खबर है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) आज से ऑनलाइन आवेदन करेक्शन विंडो खोलेगा। कैंडिडेट्स जो मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं, वे आज से एपने एप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स अपने आवेदन में सुधार 5 फरवरी 2023 से पहले तक ही कर सकेंगे, जो इसके लिए लास्ट डेट है। कैंडिडेट्स को बताया जाता है कि एप्लिकेशन करेक्शन विंडो दोपहर 3 बजे से एक्टिव हो जाएगी। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर www.natboard.edu.in आवेदन में बदलाव कर सकते हैं।
जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक,कुछ उम्मीदवार दिशानिर्देशों और निर्देशों के अनुसार अपनी फोटो, साइन या हस्ताक्षर और/या अंगूठे के निशान अपलोड करने में विफल रहे। ऐसे उम्मीदवारों को एडिट विंडो के दौरान अपने आवेदन पत्र में इमेज(फोटो) को सही कर लें।
कैंडिडेट्स आवेदन में ऐसे करें करेक्शन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाएं।
- इसके बाद NEET MDS पर क्लिक करें।
- फिर आप log in करके “Go to application” पर जाएं
- इसके बाद कैंडिडेट्स डिटेल्स को एडिट करें।
- फिर आप सबमिट कर दें।
कैंडिडेट ध्यान रखें कि फॉर्म में करेक्शन करने के बाद एक बार फॉर्म को जरूर देख लें।
ये भी पढें- JEE Mains सेशन 1 के एग्जाम्स खत्म, जल्द जारी हो सकती है आंसर-की; जानें नए अपडेट
NEET UG 2023 के लिए जल्द शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन, इस तारीख को है एग्जाम