NEET Controversey: नीट यूजी परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही इसके रिजल्ट को लेकर विवाद शुरू शुरू हो गया था, जो अभी भी जारी है। स्टूडेंट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी NTA ने NEET UG Result के संबंध में पूछे जाने वाले प्रश्नों (FAQ) की पूरी लिस्ट जारी की है। NTA ने इस संबंध में सभी डाउट्स को खत्म करने के लिए एक डिटेल्ड पीडीएफ जारी की है। पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
NEET Controversey: कंपनसेटरी मार्क्स पर NTA ने क्या कहा?
NTA के मुताबिक, " परीक्षा के समय की हानि का पता लगाया गया और ऐसे उम्मीदवारों को उनकी उत्तर देने की क्षमता और खोए हुए समय के आधार पर अंकों के साथ मुआवजा दिया गया, जैसा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्थापित तंत्र / सूत्र के अनुसार, 2018 के डब्ल्यू.पी. 551 के दिनांक 13.06.2018 के फैसले में बताया गया है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 1563 उम्मीदवारों को समय के नुकसान के लिए मुआवजा दिया गया।"
NEET Controversey: नीट परीक्षा में 718 और 719 अंक कैसे आए, इस पर क्या बोला NTA?
स्टूडेंट्स के इस आरोप को लेकर NTA ने कहा, "प्रतिपूरक अंकों (Grace Marks) के कारण, दो उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक प्राप्त हुए हैं।"
बता दें कि इस वर्ष नीट परीक्षा 5 मई को देश भर के 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित हुई। इस परीक्षा में 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2024 आयोजित की, जिसमें भारत के बाहर 14 शहर भी शामिल थे।
https://exams.nta.ac.in/NEET/
ये भी पढ़ें- आखिर कितने पढ़े लिखे हैं नीतीश कुमार
Chandrababu Naidu की क्या है एजुकेशन क्वालिफिकेशन?
CTET 2024: क्या इस साल सीटीईटी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी? 7 जुलाई को है एग्जाम