नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने बच्चों की पढ़ाई को लेकर एक नई तरकीब निकाली है। इस तरकीब से बच्चे बोर भी नहीं होंगे और खेल-खेल में उनकी पढ़ाई भी कंपलीट हो जाएगी। NCERT ने 3 से 8 साल के बच्चों, उनके टीचरों और पैरेट्स के लिए एक ऐप लांच किया है, जिसका नाम 'ई-जादुई पिटारा' है। इस ऐप के जरिए बच्चे खेल-खेल में अपनी पढ़ाई भी पूरी कर लेंगे और किताब की जरूरत भी कम पढ़ेगी।
3 AI करते हैं काम
इस ऐप में तीन AI Bot हैं - जिनके नाम कथा सखी, गार्जियन तारा और टीचर तारा। टीचर, गार्जियन और छात्र इन चैटबॉट से सवाल पूछ सकते हैं और अपनी पसंद के जवाब तुरंत पा सकते हैं। इसके अलावा, काउंसिल'प्रॉम्प्ट ऑफ द डे' नामक एक अभियान भी चला रही है।
इस ऐप में खिलौने, खेल, पहेलियाँ, कठपुतलियाँ, पोस्टर, फ्लैशकार्ड, कहानी कार्ड, छात्रों के लिए एक्टिविटी बुक्स और टीचरों के लिए किताबें भी हैं। काउंसिल ने यह ऐप छोटे बच्चों के विकास में माता-पिता और शिक्षकों के लिए बनाया है।
कैसे काम करते हैं ये चैटबॉट?
जिसे भी इसे जानना है उनको पोर्टल पर भाषा चुनना होगा और फिर, उन्हें अपने बच्चे को शामिल करने के लिए तीन AI चैटबॉट में से किसी एक का चुनना होगा। बता दें कि कौन से बॉट से कौन-सी पढ़ाई की जा सकती है, नीचे जान सकते हैं
- कथा साखी आपकी खुद की कहानी बनाने के लिए है।
- पैरेंट तारा उन गतिविधियों के सुझाव पाने के लिए है, जिनमें आप अपने बच्चों को घर पर शामिल कर सकते हैं।
- टीचर तारा उन गतिविधियों के सुझाव पाने के लिए है, जिनमें आप अपने बच्चों को स्कूल में शामिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
UP पुलिस भर्ती बोर्ड ने एग्जाम सिटी स्लिप से पहले जारी किया अहम नोटिस, जान लें काम की है जानकारी