नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) कक्षा 3 और 6 के लिए नई किताबें जारी करेगी। नोटिस के मुताबिक, एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए एनसीईआरटी कक्षा 3 की किताबें अप्रैल के अंतिम हफ्ते तक और कक्षा 6 की किताबें मई के मध्य तक जारी की जाएंगी। शिक्षा बोर्ड इन बुक्स को नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क स्कूल एजुकेशन (NCF-SE) 2024 की सिफारिशों के आधार पर तैयार कर रहा है। काउंसिल ने टीचर्स के लिए कक्षा 6 के लिए नई किताबों से परिचित होने के लिए एक ब्रिज कोर्स भी अपलोड किया है, जबकि कक्षा 3 के लिए दिशानिर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
एक्स पर शेयर कर दी जानकारी
सोशल मीडिया एक्स, पर एक पोस्ट में एनसीईआरटी ने किताबों के बारे में जानकारी शेयर की। जहां एनसीईआरटी ने लिखा, 'अपडेटेड न्यूज फॉर एनसीईआरटी! कक्षा 3 और 6 के लिए एनसीएफ-एसई 2023 के अनुरूप नई किताबें आ रही हैं: कक्षा 3 की किताबें अप्रैल 2024 तक और कक्षा 6 की किताबें मई 2024 के मध्य तक आ जाएंगी। कक्षा 6 के लिए एक ब्रिज कोर्स शिक्षक तैयारी के लिए एनसीईआरटी पोर्टल पर है। इसके अलावा, विभिन्न कक्षाओं के लिए 2023-2024 संस्करणों की 1.21 करोड़ प्रतियां छप चुकी हैं, साथ ही और नियमित रूप से छप रही हैं। कक्षा 4, 5, 9 और 11 के लिए बफर स्टॉक तैयार है। सभी एनसीईआरटी किताबों की डिजिटल कॉपियां एनसीईआरटी पोर्टल, दीक्षा और ईपाठशाला पोर्टल और ऐप पर फ्री उपलब्ध हैं। कृपया इस जानकारी को छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लाभ के लिए उनके साथ शेयर करें!'
कक्षा 1,2,7,8,10 और 12 के लिए 1.21 करोड़ कॉपी पब्लिश
एनसीईआरटी द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में कक्षा 1,2,7,8,10 और 12 के लिए किताबों के 2023-24 संस्करणों की 1.21 करोड़ कॉपियां पहले ही छप जा चुकी हैं। इन कक्षाओं के लिए किताबों की अतिरिक्त मात्रा नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त, काउंसिल ने कक्षा 4,5,9 और 11 के लिए 27.58 लाख किताबों का बफर स्टॉक भी जारी किया है। नए प्रिंट ऑर्डर के मुताबिक, इन कक्षाओं के लिए 1.3 करोड़ कॉपियां 31 मई तक जारी की जाएंगी।
की जा सकती हैं किताबें ऑनलाइन डाउनलोड
छात्र, शिक्षक और अभिभावक इन एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों को एनसीईआरटी पोर्टल पर डिजिटल फॉर्मेट में देख सकते हैं। इन पुस्तकों को पीएम ईविद्या और नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से भी डाउनलोड किया जा सकता है, जिन्हें फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। यहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: