Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET PG 2024 को लेकर NBEMS ने जारी की एडवाइजरी, स्टूडेंट्स इन बातों का रखें ध्यान

NEET PG 2024 को लेकर NBEMS ने जारी की एडवाइजरी, स्टूडेंट्स इन बातों का रखें ध्यान

जो कैंडिडेट्स नीट पीजी परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी के लिए एक खबर है। NBEMS ने नीट पीजी परीक्षा को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: June 18, 2024 21:17 IST
नीट पीजी 2024 को लेकर एडवाइजरी जारी- India TV Hindi
Image Source : FILE नीट पीजी 2024 को लेकर एडवाइजरी जारी

जिन कैंडिडेट्स ने नीट पीजी परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की तरफ से नीट पीजी परीक्षा को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है। नीट पीजी परीक्षा को 23 जून 2024 को देशभर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी नीचे एडवाइजरी को पढ़ सकते हैं। 

एडवाइजरी 

  • बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपने परीक्षा केंद्र के स्थान से परिचित हों और उसी के अनुसार यात्रा का समय तय करें। 
  • उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय पर या उससे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। निर्धारित समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 
  • उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज जैसे एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट, सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण मूल और हार्ड कॉपी में और एमबीबीएस योग्यता के स्थायी/अनंतिम एसएमसी/एमसीआई/एनएमसी पंजीकरण की फोटोकॉपी भी साथ लाने की सलाह दी जाती है। 
  • उम्मीदवारों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल के अंदर निषिद्ध वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नहीं है। 
  • उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर कोई भी चिकित्सा या चिकित्सा सहायता उपकरण ले जा सकते हैं, सहायक चिकित्सा दस्तावेज ले जाना आवश्यक है। ऐसे दस्तावेजों की अनुपस्थिति में, उम्मीदवार को ऐसे उपकरण/कृत्रिम अंग/दवा आदि ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसके अलावा, बोर्ड ने छात्रों को किसी भी धोखेबाज के झांसे में न आने की चेतावनी दी। एडवाइजरी में लिखा है, 'NBEMS द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक/मेरिट स्थान प्राप्त करने के बारे में उम्मीदवारों को कोई ईमेल या एसएमएस नहीं भेजा जाता है।' एडवाइजरी में कहा गया है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे झूठे और फर्जी दावे करने वाले बेईमान एजेंटों/दलालों के बहकावे में न आएं या गुमराह न हों।

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी को उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- क्या NEET PG 2024 में निगेटिव मार्किंग होगी?

UGC NET 2024 में क्या निगेटिव मार्किंग होगी?

आखिर कितने पढ़े लिखे हैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव?

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement