Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नवोदय विद्यालय ने बढ़ा दी कक्षा 9वीं और 11वीं की खाली सीटों पर एडमिशन की अंतिम तारीख, जानें कहां करना है आवेदन

नवोदय विद्यालय ने बढ़ा दी कक्षा 9वीं और 11वीं की खाली सीटों पर एडमिशन की अंतिम तारीख, जानें कहां करना है आवेदन

नवोदय विद्यालय की कक्षा कक्षा 9वीं और 11वीं की खाली सीटों पर एडमिशन की अतिंम तारीख बढ़ी दी गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस कक्षा के लिए एडमिशन पाना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: November 02, 2024 13:53 IST
नवोदय विद्यालय - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO नवोदय विद्यालय

नवोदय विद्यालय में अपने बच्चे का कक्षा 9वीं और 11वीं में करवाना है एडमिशन तो ये खबर आपके काम की है। नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं और 11वीं की खाली सीटों पर दाखिले के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है, अब छात्र 9 नंवबर तक एडमिशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। इससे पहले फॉर्म जमा करने की तारीख 30 अक्टूबर थी। 

9वीं कक्षा के उम्मीदवारों को दाखिले के आवेदन के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix पर और कक्षा 11वीं के उम्मीदवारों को https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11/ पर जाना होगा।

कब होंगे एग्जाम?

नवोदय विद्यालय 9वीं 11वीं में लेट्रल एंट्री एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम अगले साल 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

क्राइटेरिया क्या मांगी गई?

9वीं कक्षा के लिए उम्मीदवार का जन्म 01 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच होना चाहिए। उम्मीदवार सेशन 2024-25 में 8वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा हो। इसी तरह 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए छात्र का जन्म 01 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होना चाहिए। साथ ही सेशन 2024-25 में 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा हो।

क्या रहेगा एग्जाम पैटर्न?

नवोदय विद्यालय एंट्रेंस टेस्ट का एग्जाम पैटर्न भी घोषित हो गया है। एग्जाम की अवधि 2.30 घंटे होगी। दिव्यांग (विभिन्न रूप से सक्षम) उम्मीदवारों को अतिरिक्त 50 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। एग्जाम में मेंटल एबिलिटी, साइंस, इंग्लिश, सोशल साइंस और मैथ से सवाल पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन से 20-20 सवाल होंगे। हर एक सवाल 1 नंबर का होगा।

JNVST 2025 Class 9th Admission: डायरेक्ट लिंक

JNVST 2025 Class 11th Admission: डायरेक्ट लिंक

ये भी पढ़ें:

करना चाहते हैं फ्री में NEET और JEE Main की कोचिंग तो यहां करें आवेदन, मिलेंगे 24 हजार रुपये भी

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement