Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Navodaya vidyalaya Admission: क्लास 11 में एडमिशन लेने के लिए आवेदन शुरू, जानें कौन नहीं कर पाएगा अप्लाई

Navodaya vidyalaya Admission: क्लास 11 में एडमिशन लेने के लिए आवेदन शुरू, जानें कौन नहीं कर पाएगा अप्लाई

Navodaya vidyalaya Admission: नवोदय विद्यालय समिति(NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 11वीं(2023-2024) में लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट के माध्यम से प्रवेश लेने के लिए नोटिफिकेशन जारी की है।

Written By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 12, 2023 13:16 IST, Updated : May 12, 2023 13:18 IST
नवोदय विद्यालय क्लास 11 में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
Image Source : FILE नवोदय विद्यालय क्लास 11 में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

Navodaya vidyalaya Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 11 में दाखिला लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है। नवोदय विद्यालय समिति(NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 11वीं(2023-2024) में लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट के माध्यम से प्रवेश लेने के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इसके लिए आधिकारिक  वेबसाइट  cbseitms.nic.in/2023/jnvxi पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टूडेंट्स इसके लिए 31 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं, जो इसकी लास्ट डेट है। नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा को 22 जुलाई 2023 को आयोजित कराया जाएगा। जो कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे सभी लास्ट डेट से पहले ही अप्लाई कर दें। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक फॉर Navodaya vidyalaya class XI LEST 2023

कौन कर सकता अप्लाई, कौन नहीं?

  • जो उम्मीदवार 2022-23 सेशन से पहले दसवीं क्लास उत्तीर्ण कर चुके हैं वे इसके लिए अप्लाई के पात्र नहीं हैं। 
  • उम्मीदवार की जन्म तिथि 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए।

ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://cbseitms.nic.in/2023/jnvxi पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- एक ऐसी जगह, जहां Google और Coffee होते हैं लोगों के नाम

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail