Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. बिहार आयुष डॉक्टर भर्ती का क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? जानें चयन प्रक्रिया

बिहार आयुष डॉक्टर भर्ती का क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? जानें चयन प्रक्रिया

बिहार में आयुष डाक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस खबर के जरिए आइए जानते हैं कि इस भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 01, 2024 15:43 IST, Updated : Dec 01, 2024 15:43 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। बिहार में आयुष डाक्टर के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर शुरू हो गई है। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को 21 दिसंबर 2024 को बंद कर दिया जाएगा।अब सवाल आता है कि इस भर्ती का सिल्क्शन प्रोसेस क्या है? तो आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं।  

सिलेक्शन प्रोसेस 

चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल होगी, जो 100 अंकों की होगी। सीबीटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा।

कितने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2619 पदों पर भर्ती की जाएगी।   

रिक्तियों का विवरण

  • आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक): 1411 पद
  • आयुष चिकित्सक (होम्योपैथिक): 706 पद
  • आयुष चिकित्सक (यूनानी): 502 पद

पात्रता मानदंड

  • आयुष डॉक्टर (आयुर्वेदिक): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस डिग्री (आयुर्वेदिक चिकित्सा और शल्य चिकित्सा में स्नातक), जो भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद, नई दिल्ली की अनुसूची में शामिल है।
  • आयुष डॉक्टर (होम्योपैथिक): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएचएमएस डिग्री (होम्योपैथिक चिकित्सा और शल्य चिकित्सा में स्नातक), जो केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद, नई दिल्ली की अनुसूची में शामिल है।
  • आयुष डॉक्टर (यूनानी): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीयूएमएस डिग्री (यूनानी चिकित्सा और शल्य चिकित्सा में स्नातक), जो भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद, नई दिल्ली की अनुसूची में शामिल है।

क्या है आवेदन शुल्क? 

यूआर/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पुरुष उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों के लिए क्रमश: 500 रुपये और 250 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी (बिहार डोमिसाइल) और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई?

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें। 
  • एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार सबमिट कर दें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट ले लें। 

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? जानें क्या है प्रोसेस

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement