नौकरी की राह देख रहे तो ये खबर आपके काम की है। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। जो योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर से 16 सितंबर, 2023 तक शुरू होगी। बता दें कि इस भर्ती अभियान से संगठन में 1191 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल के लिए नीचे पढ़ सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
ट्रेड अपरेंटिस: 815 पद
सुरक्षा गार्ड: 60 पद
ग्रेजुएट अपरेंटिस: 101 पद
तकनीशियन अपरेंटिस: 215 पद
योग्यता
जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें प्रशिक्षुता प्रशिक्षण पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए। उनके पास उपलब्ध डिटेल नोटिफिकेशन के अनुसार एजुकेशन क्वालिफिकेशन होनी चाहिए। आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिस पढ़ सकते हैं।
सेलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर सेलेक्शन प्रोसेस में आवेदनों की स्क्रूटनी, डाक्यूमेंट वेरीफाई, मेडिकल एग्जामिनेशन आदि शामिल होंगे।
अन्य जानकारी
आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि अप्रेंटिसशिप कॉन्ट्रैक्ट की तारीख से शुरू होने वाली 12 महीने होगी। नए ट्रेड प्रशिक्षुओं के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि अप्रेंटिसशिप नियम के अनुसार होगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेस्टर्न कोल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
देश का इकलौता पेड़ जिसकी 24 घंटे पुलिस करती है रखवाली, पत्ता तोड़ने पर हो जाती है FIR